पटना : ब्यूटी कंपीटिशन मिस टियारा इंडिया-2017 के फिनाले में बिहार के बेगूसराय की पोखड़िया की बेटी आकांक्षा सिन्हा ने कामयाबी हासिल की है. आकांक्षा सिन्हा का ननिहाल बेगूसराय स्थित बखरी के वार्ड नंबर-छह में पड़ता है. खबर लिखे जाने तक फेसबुक पर चल रही ऑनलाइन वोटिंग में आकांक्षा सिन्हा टॉप-5 में जगह बनाने में भी कामयाब हो गयी है.
आकांक्षा के मामा और सामाजिक कार्यकर्ता विकास वर्मा ने बताया कि इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में आकांक्षा एक मात्र बिहारी बेटी का फिनाले के टॉप-5 में पहुंच जाना गर्व की बात है. उन्होंने बताया कि आकांक्षा इस समय मुंबई के लोखंडवाला में मिस टियारा इंडिया के ग्रूमिंग सेशन में है. फिलहाल, इस प्रतियोगिता के पीपुल्स च्वाइस राउंड के लिए फेसबुक पर ऑनलाइन वोटिंग चल रही है. पीपुल्स च्वाइस कैटेगिरी में टॉप आने पर उसे इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता को जीतने में कामयाबी मिल सकती है. उन्होंने बताया कि आकांक्षा मुंबई यूनिवर्सिटी से साइकॉलोजी फाइनल ईयर की स्टूडेंट है.
बता दें कि आकांक्षा के दादा गोपाल मोहन सिन्हा बेगूसराय के पोखड़िया में रहते हैं. आकांक्षा के पिता कैप्टन अजीत कुमार सिन्हा मर्चेंट नेवी में कैप्टन हैं, जबकि मां प्रीति सिन्हा हाउस वाइफ हैं. ब्यूटी कंपीटिशन मिस टियारा इंडिया का आयोजन फेमिना मिस इंडिया की आयोजक कंपनी Pageants की ओर से पिछले साल से आयोजित की जा रही है. मिस टियारा इंडिया में सफल होने वाली लड़की मिस मल्टीनेशनल ब्यूटी कंपीटिशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी. इस कंपीटिशन को आयोजित करने वाली कंपनी की ओर से मिस टियारा ह्यूमिनिटी, मिसेज टियारा और टीम टियारा आदि कंपीटिशन भी आयोजित की जाती है.