सात निश्चय योजना को धरातल पर उतारने पर बल
Advertisement
मनरेगा की कई योजनाएं पारित
सात निश्चय योजना को धरातल पर उतारने पर बल सर्वांगीण विकास लिए जनता का सहयोग जरूरी नीमाचांदपुरा : ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर सदर प्रखंड के नीमा पंचायत भवन में शनिवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया उषा देवी ने की. अपने संबोधन में मुखिया ने कहा कि समाज के सर्वांगीण […]
सर्वांगीण विकास लिए जनता का सहयोग जरूरी
नीमाचांदपुरा : ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश पर सदर प्रखंड के नीमा पंचायत भवन में शनिवार को ग्रामसभा का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुखिया उषा देवी ने की. अपने संबोधन में मुखिया ने कहा कि समाज के सर्वांगीण विकास के लिए जनता को सहयोग करने की जरूरत है. सामाजिक सहयोग के बिना विकास की कल्पना नहीं की जा सकती है. सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो घर-घर नल का जल, शौचालय,
बिजली सहित सरकार के सात निश्चय के तहत योजनाओं का लाभ आपके द्वार पर उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे. पंचायत सचिव बैजनाथ रजक ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से लोगों को अवगत कराया . साथ ही, योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए स्कीम चयन पर चर्चा हुई. इस मौके पर पंचायत रोजगार सेवक दिलीप कुमार ने मनरेगा योजनाओं के चयन पर लोगों की राय मांगी. उपस्थित लोगों ने ध्वनि मत से कई योजनाओं पर मुहर लगायी. रोजगार सेवक ने कहा कि सात निश्चय को धरातल पर उतारने के लिए ग्रामसभा आयोजित की गयी . इस मौके पर कई योजनाएं पारित की गयी. सभा में पूर्व मुखिया रामप्रकाश पासवान ने जनहित के मुद्दे पर जोरदार तरीके से अपनी आवाज बुलंद की. कहा कि खाते में राशि भेजे बगैर सूची चिपका देने से वृद्धावस्था पेंशनधारी को काफी परेशानी हो रही है. राशि के लिए बैंक-डाकघर का चक्कर काटने को विवश हैं. इस मौके पर पर्यवेक्षक पंचायत समिति सदस्य रघुनंदन महतो, पर्यवेक्षक प्रजापति, इंदिरा आवास सहायक प्रशांत कुमार, उप मुखिया जितेंद्र साह, वार्ड सदस्य चंद्रशेखर कुमार पासवान सहित कई गण्यमान्य लोग भी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement