राष्ट्रपति पुरस्कार लेकर लौटे स्टूडेंट सम्मानित
बेगूसराय : डीएवी पब्लिक स्कूल बेगूसराय उलाव के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्काउट गाइड के जिला प्रशिक्षक एवं शिक्षक को बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बाल समूह, अदिति कुमारी, श्रृति कुमारी, शिवानी, ईशा, कमल कृष्णा, मधु रमण, अमन राज, रवि राज के साथ-साथ जिला प्रशिक्षक का सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति भवन से लौटने के बाद शिक्षकों एवं स्काउट गाइड के प्रशिक्षक के साथ-साथ सभी अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापन किया. साथ ही कहा कि भविष्य में भी यह विद्यालय प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा. ऐसी कामना में करता हूं. मौके पर ममता मिश्रा, अंजनी कुमार, सुनील प्रसाद राय आदि उपस्थित थे. सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने भी उज्जवल भविष्य की कामना की.
