Advertisement
निश्चय यात्रा में सूजा आ सकते हैं सीएम नीतीश
नीमाचांदपुरा : निश्चय यात्रा के अगले चक्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदर प्रखंड क्षेत्र के सूजा पंचायत में आने की संभावना प्रबल हो गयी है. कार्यक्रम की तैयारी में जिले का प्रशासनिक महकमा जुट गया है. इस कड़ी में सूजा पंचायत में गुरुवार की देर शाम तक विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की […]
नीमाचांदपुरा : निश्चय यात्रा के अगले चक्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सदर प्रखंड क्षेत्र के सूजा पंचायत में आने की संभावना प्रबल हो गयी है. कार्यक्रम की तैयारी में जिले का प्रशासनिक महकमा जुट गया है.
इस कड़ी में सूजा पंचायत में गुरुवार की देर शाम तक विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक हुई. जिसमें सीएम के संभावित कार्यक्रम की तैयारी एवं उसकी समीक्षा की गयी. बैठक में डीडीसी कंचन कपूर ने अधूरे योजनाओं को अतिशीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया. शौचालय, नल का जल, इंदिरा आवास, बिजली आदि योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की. डीडीसी ने प्रत्येक घर में शौचालय बनाने का आह्वान किया. बैठक में इंदिरा आवास सहित विभिन्न एजेंडों का निर्देश भी अधिकारियों को दिया. इसके लिए 29 नवंबर 2016 की तारीख तय की गयी है
बैठक की समाप्ति के बाद पंचायत की मुखिया मंजू देवी ने बताया कि यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री सूजा में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन भी करेंगे. इस मौके पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सदर एसडीओ विनय कुमार राय, बीडीओ रविशंकर कुमार, पीएचइडी विभाग के सदर प्रखंड समन्वयक सुधांशु कुमार, प्रधानमंत्री इंदिरा आवास के पर्यवेक्षक मो सद्दाम, पंसस सह जदयू नेता सुरेश तांती आिद थे.सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement