बेगूसराय(नगर) : पांच सौ व एक हजार रुपये का नोट बंद होने के बाद लोगों का टेंशन कमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी टेंशन को दूर करने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा मोबाइल कैश वैन को मंगलवार से लोगों की सहायता के लिए रवाना किया गया. मोबाइल कैश वैन को रवाना करते हुए भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय शाखा के आरएम दिव्यांशु रंजन ने बताया कि इस कैश वैन के जरिये बुधवार से लोग एटीएम से पैसे निकाल पायेंगे. छोटी-छोटी राशि निकाल कर लोग अपना काम कर पायेंगे.
उन्होंने कहा कि यह मोबाइल कैश वैन जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की परेशानियों को दूर करने में कारगर साबित होगा. आरएम ने कहा कि नोट की कमी के चलते लोगों को परेशानियां हो रही है.इसके बाद भी स्टेट बैंक लगातार ग्राहकों की सुविधाओं का ख्याल रखते हुए पूरी नजर रख रही है. उन्होंने बैंक में ग्राहकों से धैर्य के साथ राशि निकालने व बैंककर्मियों को सहयोग करने की अपील की. भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा मोबाइल कैश वैन के शुरू होते ही लोगों की भीड़ देखी गयी. इस मौके पर एसबीआइ के अधिकारी राजीव कुमार,जेम्स विनोद दोदई,गोपल कुमार सिन्हा, शिव कुमार, मनोज कुमार समेत बड़ी संख्या में बैंक कर्मी उपस्थित थे.