18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में सात माह में आठ थानेदार िकये गये सस्पेंड

नीमाचांदपुरा : पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा ने बेगूसराय जिले में बेपटरी हो चुकी कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हैं. आपराधिक घटनाओं में शिथिलता बरतने वाले थाना एवं ओपी अध्यक्षों पर भी कार्रवाई करने में पीछे नहीं रह रहे हैं. महज सात माह के कार्यकाल में एसपी ने अब तक जिले के आठ […]

नीमाचांदपुरा : पुलिस कप्तान रंजीत कुमार मिश्रा ने बेगूसराय जिले में बेपटरी हो चुकी कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने में लगे हैं. आपराधिक घटनाओं में शिथिलता बरतने वाले थाना एवं ओपी अध्यक्षों पर भी कार्रवाई करने में पीछे नहीं रह रहे हैं. महज सात माह के कार्यकाल में एसपी ने अब तक जिले के आठ थानाध्यक्षों एवं एक यातायात प्रभारी को निलंबित कर चुके हैं.

एसपी का साफ कहना है कि यहां कानून का राज है और रहेगा, इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं होगी. ज्ञात हो कि शराबबंदी के बाद जिस क्षेत्र में शराब बिक्री की शिकायतें मिली. उस क्षेत्र में न सिर्फ शराब बिक्री पर रोक लगायी, बल्कि संबंधित थानाध्यक्ष को भी निलंबित कर दिया. सिर्फ नवंबर 2016 के 15 दिनों की चर्चा करें, तो अब तक चार थानाध्यक्षों का विकेट गिर चुका है.
ज्ञात हो कि 18 अगस्त 2016 को ओवरलोड वाहन को घूस लेकर छोड़ने के आरोप में लोहियानगर ओपी के प्रभारी जितेंद्र कुमार और मुंशी संजय यादव को एसपी ने निलंबित कर दिया था. 27 अगस्त को क्षेत्र में शराब बिक्री पर रोक लगाने में विफल रहने के आरोप में लाखो ओपी प्रभारी बीरबल कुमार राय को सस्पेंड किया गया. 28 अक्तूबर 2016 को घूस लेने के आरोप में यातायात प्रभारी आरएस सिंह को निलंबित कर दिया. 04 नवंबर को परिहारा ओपी के प्रभारी अवध किशोर सिंह को लाइन हाजिर किया गया. 06 नवंबर को वरीय आदेश के बाद भी एफआइआर दर्ज नहीं करने के आरोप में रिफाइनरी ओपी के प्रभारी रविशंकर कुमार को निलंबित किया गया. 12 नवंबर को शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई नहीं करने के आरोप में बलिया थानाध्यक्ष मो सनाउल्लाह को निलंबित कर दिया. 14 नवंबर को भगवानपुर में आपराधिक घटना के बाद कार्य में शिथिलता बरतने के आरोप में भगवानपुर थानाध्यक्ष चंद्रमणि को निलंबित कर दिया. पुलिस पदाधिकारियों पर हुई इस कार्रवाई से पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों में हड़कंप मची है.
15 दिनों में चार थानेदार हुए सस्पेंड
एसपी रंजीत कुमार मिश्रा
फरार महिला पहुंची निबंधन कार्यालय
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel