बेगूसराय : जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने विकसित बिहार के लिये सात निश्चय के अंतर्गत कार्यक्रमों के कार्यान्वयन में तत्परता बरतने का निर्देश दिया है. वे शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. बैठक में डीडीसी, जिला योजना पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा,
जिला पंचायत राज पदाधिकारी, तकनीकी विभागों यथा ग्रामीण कार्य विभाग, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, पथ निर्माण विभाग आदि के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि सुशासन के कार्यक्रम 2015-2020 के अंतर्गत विकसित बिहार के लिये सात निश्चय एवं संकल्पों का शत प्रतिशत सफल क्रियान्वयन उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिये सभी संबंधित पदाधिकारियों को तन्मयता, प्रतिबद्धता एवं कर्तव्यनिष्ठा प्रदर्शित करनी होगी. विदित हो कि विकसित बिहार के लिये सात निश्चय में आर्थिक हक युवाओं को बल, आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार,
हर घर बिजली लगातार,हर घर नल का जल आदि शामिल है. डीएम ने कहा कि जिले के युवा पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने, शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये प्रशासन प्रतिबद्ध है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम का लाभ युवाओं तक पहुंचे, यह सुनिश्चित करें. इस आशय की जानकारी डीपीआरओ लोकेश कुमार झा ने दी है.