औगान स्थित मां काली का मंदिर.
भगवानपुर : क्षेत्र के औगान स्थित काली माता का महिमा अपरंपार है. जो भी सच्चे मन से माता के दरबार में जाते हैं मां उसकी मुरादें पूरी करती हैं. यहां लगभग 50 वर्षों से पूजा-अर्चना होती आ रही है. पूजा समिति के अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि यहा पूर्वजों द्वारा पिंडी की स्थापना की गयी थी मंदिर नहीं था
अब ग्रामीणों के सहयोग से माता का मंदिर व प्रतिमा का स्थापना किया गया है. इस बार तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया गया है.जिसमें जागरण, एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. मेले को भव्य बनाने के लिए पंडाल एवं सजावट की व्यवस्था की गयी है.मेले को सफल बनाने के लिए समिति के कार्यकर्ता प्रह्लाद चौैधरी, पंकज, कुंदन चौधरी , मुकेश ,विकास, मिथुन आदि जुटे हैं.
