बखरी : गोढियारी ढ़ाला चौक स्थित सार्वजनिक नव दुर्गापूजा समिति का कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें शिव सहनी को अध्यक्ष,शंकर सहनी एवं ओमप्रकाश केसरी को उपाध्यक्ष,रवि कुमार सहनी को सचिव,अशोक यादव व सियाराम पासवान को सहसचिव,अमरजीत कुमार को कोषाध्यक्ष बनाया गया है.
इसके अलावा रामप्रसाद सहनी व सुरेश सहनी को अंकेक्षक मनोनीत किया गया है.वहीं वरिष्ठ सदस्य रामचंद्र सहनी,द्रवेश्वर सहनी, महेंद्र सहनी, अशोक सहनी, गोपाल शर्मा , राजेंद्र सहनी, चंद्रजीत यादव, सुबोध सहनी, राजेंद्र शर्मा, बृजमोहन त्यागी को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया, बैठक में दुर्गापूजा धूमधाम से मनाये जाने पर विचार किया. वही उचक्कों पर नजर रखने के लिए मेला परिसर क्षेत्र में मुख्य स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्णय लिया गया है.