बीहट में एक दिवसीय चयन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
Advertisement
बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का हुआ चयन
बीहट में एक दिवसीय चयन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 22 से 24 तक दार्जिलिंग में आयोजित होगी प्रतियोगिता चयनित खिलाड़ियों की सूची राज्य बॉल बैडमिंटन के सचिव को सौंपी बीहट : 22-24 अगस्त तक दार्जिलिंग के सोनाडा में आयोजित दार्जिलिंग कप बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली बिहार स्टेट टीम की महिला व पुरुष […]
22 से 24 तक दार्जिलिंग में आयोजित होगी प्रतियोगिता
चयनित खिलाड़ियों की सूची राज्य बॉल बैडमिंटन के सचिव को सौंपी
बीहट : 22-24 अगस्त तक दार्जिलिंग के सोनाडा में आयोजित दार्जिलिंग कप बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली बिहार स्टेट टीम की महिला व पुरुष खिलाड़ियों के चयन के लिए एक दिवसीय चयन प्रतियोगिता का आयोजन एफसीआइ थाना ग्राउंड , बीहट में किया गया. उक्त आशय की जानकारी जिला बॉल बैडमिंटन के सचिव विकास कुमार ने दी. इन्होंने बताया कि सूबे के विभिन्न जिलों से आये खिलाड़ियों ने चयन प्रतियोगिता में भाग लिया .
प्रतिभागी पुरुष खिलाड़ियों की छह टीमों और महिला खिलाड़ियों की चार टीमों में बांट कर प्रतियोगिता कराया गया. प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयनित खिलाड़ियों की सूची राज्य बॉल बैडमिंटन के सचिव सौंप दिया गया. इसके पूर्व बिहार बॉल बैडमिंटन के सचिव गौरीशंकर एवं एफसीआइ थाना प्रभारी शैलेश कुमार ने प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं अपनी शुभकामनाएं दी. मौके पर एएसआइ राज कुमार राय, थाना रीडर त्रिभुवन कुमार ठाकुर, जिला संघ सचिव अमर कुमार, सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक प्रकाश रंजन सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement