24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूसलधार बारिश से जलजमाव

समस्या. लोहियानगर के पूर्वी इलाके में घरों में फिर घुसा बारिश का पानी बेगूसराय(नगर) : कई दिनों के बाद मौसम ने अचानक यूं टर्न लेते हुए एक बार फिर लोगों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है. रविवार की शाम में मूसलधार बारिश से शहर के कई वार्डों में बाढ़ जैसा नजारा उत्पन्न हो गया […]

समस्या. लोहियानगर के पूर्वी इलाके में घरों में फिर घुसा बारिश का पानी

बेगूसराय(नगर) : कई दिनों के बाद मौसम ने अचानक यूं टर्न लेते हुए एक बार फिर लोगों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है. रविवार की शाम में मूसलधार बारिश से शहर के कई वार्डों में बाढ़ जैसा नजारा उत्पन्न हो गया है, जिससे लोगों की मुसीबतें काफी बढ़ गयी हैं.
शहर के कई वार्डों में भीषण बारिश ने बिगाड़ी सूरत:शहर के लोहियानगर, सर्वोदयनगर, पोखड़िया,चट्टी रोड, मेन रोड समेत अन्य जगहों पर पानी जमा रहने से लोगों की परेशानी कम नहीं हो रही है. शहर के लोहियानगर की स्थिति इतनी खराब हो गयी है कि पूर्वी इलाके में अधिकांश घरों में भी पानी प्रवेश कर गया है. हालांकि नगर निगम के द्वारा जलजमाव वाले इलाके में लगातार सफाई की व्यवस्था की जा रही है.
लेकिन मौसम का मिजाज नहीं बदलने से निगम कर्मियों को भी जलजमाव की समस्या से निजात पाने में कठिनाई हो रही है. कई वार्डों के लोगों को यह चिंता सता रही है कि अभी तो बरसात ने दस्तक ही दी है. पूरे सीजन अगर सही हाल रहा तो लोगों का सिरदर्द काफी बढ़ जायेगा. ज्ञात हो कि शहर में जलजमाव की समस्या काफी गंभीर है. पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से प्रतिवर्ष लोगों को बरसात के मौसम में इस समस्या से जूझना पड़ता है. जब तक शहर में सीवरेज के कार्य को पूरा नहीं कर लिया जायेगा तब तक जलजमाव की समस्या से निजात मुश्किल है
झील में तबदील हुआ सदर अस्पताल :भीषण बारिश के बाद सदर अस्पताल झील में तबदील हो गया है. पानी इस कदर जमा हो गया कि लोगों को पैदल निकलने में भी भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. सदर अस्पताल में जलजमाव की समस्या कोई नयी बात नहीं है. वर्षा होते ही स्थिति काफी खराब हो जाती है.
जलजमाव पर है पैनी नजर:बेगूसराय नगर निगम के महापौर कहते हैं कि निगम बनने के बाद यहां किसी तरह की समस्या से निजात दिलाने की दिशा में ठोस पहल नहीं की जा सकी. नतीजा हुआ कि निगम बने पांच साल हो गये और अधिकांश वार्डों में समस्या ही समस्या दिखाई पड़ रही है.महापौर श्री सिंह ने शहरवासियों से अपील किया है कि वे धैर्य पूर्वक निगम का साथ दें. उनकी हर समस्या की तरफ हमारा ध्यान है. इसे दूर करने में थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन हम बेगूसराय नगर निगम को बेहतर निगम का रूप देकर ही दम लेंगे. उन्होंने कहा कि वर्षा होने के बाद कई वार्डों में जलजमाव स्वाभाविक है.
जब तक सीवरेज का काम पूरा नहीं होगा तब तक स्थायी रूप से इस समस्या का हल नहीं किया जा सकता है लेकिन जलजमाव होने के बाद हम पूरी पैनी नजर वार्डों पर रखे हुए हैं.उन्होंने कहा कि जिन वार्डों में पानी अधिक जमा हो जाता है अविलंब सूचना दें .निगम पानी को तुरंत बाहर निकालने का प्रयास करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें