कार्यक्रम. रोटरी के नये अध्यक्ष व सचिव ने कार्यभार संभाला
Advertisement
अच्छे कर्म से ही कामयाबी
कार्यक्रम. रोटरी के नये अध्यक्ष व सचिव ने कार्यभार संभाला सामाजिक दायित्वों का निर्वहण करने का लिया संकल्प रोटरी पत्रिका का हुआ विमोचन बेगूसराय : किसी भी व्यक्ति को उसका कर्म ही उसे महान बनाता है. अच्छे कर्म से ही कामयाबी मिलती है. जरूरत है अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की सहायता व सेवा कर […]
सामाजिक दायित्वों का निर्वहण करने का लिया संकल्प
रोटरी पत्रिका का हुआ विमोचन
बेगूसराय : किसी भी व्यक्ति को उसका कर्म ही उसे महान बनाता है. अच्छे कर्म से ही कामयाबी मिलती है. जरूरत है अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंदों की सहायता व सेवा कर सामाजिक दायित्व का निर्वहण करने की. रोटरी जैसी अंर्तराष्ट्रीय स्तर की संस्था आज इन्हीं सामाजिक दायित्वों का निर्वहण करते हुए अपने कार्यकाल के 39 वें वर्ष में प्रवेश किया है. आने वाले समय में रोटरी बेगूसराय इन दायित्वों को और तेजी से बढ़ाते हुए मुकाम पर पहुंचे आज के दिन हम सबों को इस पुनीत मौके पर संकल्पित होना है.
उक्त बातें जीरोमाइल स्थित होटल युवराज के सभागार में रोटरी बेगूसराय के 39 वें इंसटोलेशन समारोह का दीप जलाकर उद्घाटन करते हुए बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि रोटरी जनहित की समस्याओं को दूर करने की दिशा में आगे बढ़े बेगूसराय नगर निगम हमेशा सहयोग करेगा. उन्होंने कहा कि हमारा पर्यावरण कैसे सुरक्षित व संरक्षित रहे इसके लिए हम सबों को सोचने की जरूरत है. आज घर-घर में पॉलिथीन का प्रयोग बढ़ रहा है. पॉलिथीन के प्रयोग से स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने के साथ-साथ पर्यावरण भी असुरक्षित हो रहा है. बेगूसराय नगर निगम पॉलिथीन की जगह जूट का बैग लोगों के घर-घर तक पहुंचायेगा ताकि लोगों में जागरूकता हो . इस कार्य में रोटरी बेगूसराय को भी आगे आने की जरूरत है. समारोह में विशिष्ट अतिथि सह बेगूसराय नगर निगम के पूर्व प्रथम महापौर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि रोटरी की अंतरराष्ट्रीय पहचान है. श्री अग्रवाल ने कहा कि निवर्तमान अध्यक्ष डॉ पंकज कुमार अग्रवाल एवं निवर्तमान सचिव बॉबी अग्रवाल के नेतृत्व में पूरे वर्ष समाज हित में कई कार्यों को कर डिस्ट्रक्टि के सर्वोत्तम अध्यक्ष व सर्वोत्तम सचिव के साथ-साथ अन्य अवार्ड प्राप्त कर रोटरी बेगूसराय की गरिमा को एक नया मुकाम दिया है. उन्होंने कहा कि नये अध्यक्ष अजय अग्रवाल एवं सचिव नटवर अग्रवाल के नेतृत्व में निश्चिय ही यह क्लब डिस्ट्रक्टि में अपनी पहचान बनायेगी . इस मौके पर रोटरी बेगूसराय ने मुख्य अतिथि उपेंद्र प्रसाद सिंह एवं विशिष्ट अतिथि आलोक कुमार अग्रवाल को अंग वस्त्रम व मोमेंटों से सम्मानित किया. इस मौके पर अतिथियों के द्वारा रोटरी पत्रिका का भी विमोचन किया गया. समारोह की अध्यक्षता व संचालन नंदनी चांडक ने किया. मौके पर डॉ संजीव कुमार अग्रवाल,डॉ सिद्धार्थ नारायण अग्रवाल,डॉ निशांत रंजन,डॉ एस पंडित,नीरज मसकरा,पंकज गुप्ता, अन्नू अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में रोटरी के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement