जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
Advertisement
अनशन पर बैठने का निर्णय
जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन बेगूसराय(नगर) : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन समर्पित कर आंदोलन की घोषणा कर दी है. इसके तहत 17 मई को शाम पांच बजे से जिलाधिकारी के दक्षिणी द्वार पर अनिश्चितकालीन अनशन करने की घोषणा कर दी है. इसकी जानकारी देते हुए जिला प्राथमिक […]
बेगूसराय(नगर) : जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन समर्पित कर आंदोलन की घोषणा कर दी है. इसके तहत 17 मई को शाम पांच बजे से जिलाधिकारी के दक्षिणी द्वार पर अनिश्चितकालीन अनशन करने की घोषणा कर दी है. इसकी जानकारी देते हुए जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव उमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि 312 मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक पद पर प्रोन्नति दी गयी. जिसमें वरीयता एवं नियम को दरकिनार कर मोटी रकम लेकर पदस्थापन किया गया. जिन्होंने लक्ष्मी की सौगात नहीं थमायी वैसे महिला,
विकलांग एक वर्ष शेष सेवा के शिक्षकों को मध्य विद्यालय पर्रा बरौनी से सादीपुर दियारा बलिया प्रखंड कर दिया गया. पवन कुमारी, नीलम कुमारी द्वारा तीन विद्यालयों का नाम सहित आवेदन दिया गया लेकिन अंकित विद्यालयों में नहीं कर दूर-दराज के विद्यालय में पदस्थापन कर दिया गया. श्री सिंह ने कहा कि करीब 100 से उपर शोषित,पीड़ित, कमजोर, बीमार शिक्षकों को अपने मूल विद्यालय से काफी दूर कर दिया गया. दूर पदस्थापित शिक्षकों से आवेदन मांग कर मोटी राशि उगाही कर सूची तैयार की जा रही है. इन्होंने बताया कि भगवानपुर प्रखंड के एक खास जाति के शिक्षक द्वारा राशि नहीं देने के कारण स्थानीय विधायक का नाम बेच कर दूसरे दूर के प्रखंड का रास्ता दिखा दिया गया. श्री सिंह ने कहा की वरीयता, योग्यता, दूरी, महिला, विकलांग, बीमार को दरकिनार कर मोटी रकम लेकर किये गये स्थानांतरण को रद्द करने तथा प्राप्त आवेदन के शिक्षकों को नि:शुल्क पदस्थापन कराने तथा घूस लेने व देने वालों को सजा दिलाने के लिए आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement