बेगूसराय(नगर) : स्लम की महिलाओं के समग्र विकास का संकल्प को लेकर मंगलवार को सैकड़ों महिलाओं ने शहर के रेल मालगोदाम से निकल कर शहर के विभिन्न मार्गों पर प्रदर्शन करते हुए निगम के रास्ते समाहरणालय पहुंचीं और महाधरना दिया. इस प्रदर्शन व धरना का नेतृत्व उत्प्रेरक संस्था बीजीजेएएस के कार्यपालक निदेशक इ कौशलेंद्र कुमार के साथ-साथ संवर्द्धन सामूहिक विकास समिति महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य पिंकी कुमारी, रेखा पटेल, मीरा देवी, रीना देवी, आशा देवी, कंचन, सरिता समेत अन्य महिलाओं ने किया.
इस मौके पर स्लम की महिलाओं के समग्र विकास को लेकर वक्ताओं ने कहा कि शहर की सूरत को बदलने, स्मार्ट सिटी हेतु योग्य बनाने के लिए स्लम का विकास अत्यंत ही जरूरी है. इसके लिए कार्य में तेजी लाना होगा . धरना के दौरान एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी, उपविकास आयुक्त से मिल कर 11 सूत्री मांगों का स्मार पत्र सौंपा. इस मौके पर जिलाधिकारी व उप विकास आयुक्त ने आवश्यक कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया.
बैंकों से ऋण उपलब्ध कराने का कार्य अगली बैंकर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी में प्रमुखता से देखा जायेगा. लंबित कार्यों को नगर निगम को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया. मांगों में मुख्य रूप से स्लम विकास समिति का गठन, 25 प्रतिशत राशि स्लम पर खर्च करने, उषा का चयन, पीडीएस का संचालन, एसवीएस द्वारा कराने, बैंक से ऋण, स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण, 11 नये स्लमों की स्वीकृति, सबके लिए आवास की योजना का लाभ स्लम को देना शामिल है.