Advertisement
प्रत्याशियों को आचार संहिता का प्रशिक्षण
प्रत्याशियों के लिए आचार संहिता का प्रशिक्षण तीन से साहेबपुरकमाल : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तीन मई मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में प्रखंड के सभी पंचायतों के विभिन्न पदों के अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया जायेगा. इसके लिए आयोजित कार्यशाला को चार चरणों में बांटा गया है. उक्त आशय […]
प्रत्याशियों के लिए आचार संहिता का प्रशिक्षण तीन से
साहेबपुरकमाल : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तीन मई मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभाकक्ष में प्रखंड के सभी पंचायतों के विभिन्न पदों के अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया जायेगा. इसके लिए आयोजित कार्यशाला को चार चरणों में बांटा गया है.
उक्त आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के शत प्रतिशत अनुपालन के लिए सभी विधिमान्य अभ्यर्थियों की कार्यशाला आयोजित की गयी है. मंगलवार को दिन के 10 बजे से 12 बजे तक जिला पर्षद के 31, मुखिया के 195, पंसस के 163 और सरपंच के 97 अभ्यर्थियों को आदर्श आचार संहिता की विस्तृत जानकारी दी जायेगी. कार्यशाला के प्रथम चरण में उपरोक्त पद के अभ्यर्थी अगर किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाते हैं, तो उसी दिन वे दिन के 12 बजे से एक बजे के बीच आयोजित द्वितीय चरण की कार्यशाला में शामिल हो सकते हैं. ठीक उसी तरह सभी पंचायतों के ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 578 विधिमान्य अभ्यर्थी दिन के दो बजे से 3.30 बजे के तृतीय चरण की कार्यशाला में भाग लेकर आचार संहिता से अवगत होंगे. जबकि कार्यशाला के चौथे व अंतिम चरण का आयोजन शाम के चार बजे से 5.30 बजे तक किया जायेगा. जिसमें पंच पद के कुल 343 अभ्यर्थी भाग लेंगे. बीडीओ ने बताया कि अभ्यर्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.
मुखिया प्रत्याशियों ने किया जनसंपर्क : नावकोठी. प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव की सरगरमी तेज हो गयी है. नावकोठी पंचायत से मुखिया प्रत्याशी रामविनोद सिंह उर्फ टुन्नी सिंह ने वार्ड संख्या 10,12,13 में सघन जनसंपर्क कर अपने पक्ष में वोट मांगा. वहीं हसनपुर पंचायत से मुखिया प्रत्याशी पंकज कुमार ने अपने पंचायत के विकास के लिए एक बार मौका देने की अपील मतदाताओं से की.
मतगणना की तैयारियों में जुटा प्रशासन: बलिया. चुनाव संपन्न होते ही बलिया प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है. इसके तहत शनिवार को प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज पासवान वज्रगृह का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि दो जून से प्रखंड के 14 पंचायतों के वोटों की गिनती होगी. उन्होंने बताया की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना होगी.
1435 प्रत्याशी अाजमा रहे भाग्य : बछवाड़ा. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ज्यों-ज्यों नजदीक आ रहा है, त्यों-त्यों प्रत्याशियों का जनसंपर्क तेज होते जा रहा है. प्रत्याशी इस भीषण गरमी में भी मतदाताओं के घर पहुंच कर आशीर्वाद लेने में जुटे हैं. प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पदों के लिए 1435 प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य अाजमा रहे हैं.
प्रत्याशियों को मिली ट्रेनिंग: भगवानपुर. एसएस एमसीडी कॉलेज दहिया के प्रांगण में दूसरे दिन वार्ड सदस्य एवं पंचों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रविरंजन, सहायक निर्वाची पदाधिकारी पंकज कुमार द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. बीडीओ ने सभी उम्मीदवारों से आदर्श आचार संहिता का पालन करने का निर्देश दिया.
130 पंच प्रत्याशी होंगे निर्विरोध :तेघड़ा. पंचायत चुनाव में ग्राम कचहरीके पंच पद पर प्रखंड में कुल 130 प्रत्याशियों का निर्विरोध चुना जाना तय है. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ भरत कुमार सिंह ने बताया कि एक-एक प्रत्याशी ने ही अपना नामांकन का परचा दाखिल किया. वहीं वार्ड सदस्य पद के लिए प्रखंड में कुल 713 प्रत्याशी चुनाव मैदान में बचे हैं. उन्होंने बताया कि नाम वापसी के बाद मुखिया के कुल 186 प्रत्याशियों में 95 महिला एवं 91 पुरुष, सरपंच पद के लिए कुल 99 में 48 महिला एवं 51 पुरुष तथा पंसस पद के लिए 193 प्रत्याशियों में 74 महिला एवं 119 पुरुष प्रत्याशी चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement