8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घरों व मंदिरों में किया गया ध्वजारोहण

जगह-जगह अयोजित हुआ पूजन कार्यक्रम बेगूसराय(नगर) : श्रद्धा व भक्ति के साथ जिले के शहर से लेकर गांव तक रामनवमी का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर महावीर मंदिर समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अपने-अपने घरों में भी महावीरी ध्वज को बांस में लगा कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया. इस पर्व को […]

जगह-जगह अयोजित हुआ पूजन कार्यक्रम
बेगूसराय(नगर) : श्रद्धा व भक्ति के साथ जिले के शहर से लेकर गांव तक रामनवमी का त्योहार मनाया गया. इस मौके पर महावीर मंदिर समेत बड़ी संख्या में लोगों ने अपने-अपने घरों में भी महावीरी ध्वज को बांस में लगा कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्थापित किया. इस पर्व को लेकर लोगों के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ था.
कई महावीर मंदिरों में इस दौरान अखंड राम-नाम संकीर्तन का भी आयोजन किया गया. पूजन के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. कई मंदिरों के प्रांगण में भंडारा का भी आयोजन किया गया. रामनवमी के मौके पर कई मंदिरों में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन संध्या में किया गया.
जहां स्थानीय और बाहर से आये कलाकारों ने भक्तों का खूब मनोरंजन किया. इधर राष्ट्रीय उच्च पथ 31 स्थित अंगरेजी ढाला के समीप स्थापित मां की प्रतिमा का पट खुलते ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिर समिति के पदाधिकारी गोपाल कुमार ने बताया कि इस वर्ष भी भव्य पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. ज्ञात हो कि इस मंदिर में चैती दुर्गा के मौके पर भक्तों की भारी भीड़ जुटती है. दो दिनों तक इस मेले में जिले एवं आसपास के क्षेत्रों से भी लोग पहुंच कर मां का दर्शन करते हैं.
रामवनमी पर विभिन्न जगहों पर हुआ ध्वजारोहण : तेघड़ा. प्रखंड क्षेत्रों में रामनवमी का पर्व धूम-धाम से मनाया गया. इस अवसर पर जगह-जगह पूजा अर्चना के साथ हनुमान जी का पताका लहराया गया. मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार रामनवमी को लेकर शुक्रवार को सिंहमा लवहरचक रामलता ठाकुरबाड़ी, विजय राघव बदलपुरा ठाकुरबाड़ी, मटिहानी ठाकुरवाड़ी एवं विभिन्न पंचायतों में घर-घर में ध्वजारोहण किया गया. बछवाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न ठाकुरबाड़ी मंदिर तथा घरों में ध्वजारोहण पूजा कर रामनवमी का पर्व मनाया गया.
भक्त गीत से पूरा इलाका भक्तिमय बना हुआ है. रामनवमी पर हुआ ध्वजारोहण :साहेबपुरकमाल. प्रखंड क्षेत्र में रामनवमी का पर्व श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया. इस अवसर पर सभी हनुमान मंदिरों में राम भक्त हनुमान का पूजा-अर्चना और ध्वजारोहण भी किया गया. कहीं रामायण गोष्ठी तो कहीं भजन कीर्तन का आयोजन किया गया. मंदिरों में अहले सुबह से ही भीड़ देखी गयी.
रामनवमी पर 2100 बच्चों को कराया गया भोजन :बरौनी. तेघड़ा थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित आलापुर में पंचमुखी पवित्रम पगला आश्रम के तत्वावधान में शुक्रवार को रामनवमी के पावन अवसर पर 2100 बालक-बालिकाओं को मुफ्त में भोजन कराया गया. इस भक्तिमय कार्यक्रम को सफल बनाने में पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार मंटुन, रजनीश कुमार, महेंद्र तांती, बहादुर तांती आदि ने सहयोग किया.
रामकथा में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ :गढ़पुरा. मनुष्य के अपना विचार ही उनको सुखी और दुखी बनाता है.जिस मनुष्य के विचार उनके अनुकूल हैं. वह सभी प्रकार के लोगों, परिस्थितियों और भाग्य को अपने अनुकूल पाते हैं. उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र के कौरेय ग्राम चल रहे माता वैष्णवी दुर्गास्थान के प्रांगण में राम कथा के दौरान संत श्री आचार्य राधेश्याम शास्त्री जी महाराज ने कहीं. उन्होंने कहा कि मानव का अच्छा कार्य ही उन्हें सही राह दिखाती है. राम कथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ रही है. पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel