बलिया व डंडारी में 40 से अधिक के घर जले
Advertisement
अगलगी. किसानों के गेहूं के खेत व दर्जनों मवेशी झुलसे,लोगों में मचा रहा कोहराम
बलिया व डंडारी में 40 से अधिक के घर जले बलिया थाना के जानीपुर नवटोलिया एवं डंडारी प्रखंड में शनिवार को हुए अगलगी की घटना में 40 से अधिक लोगों का आशियाना चंद मिनटों में ही राख हो गया. तेज हवा के कारण इन दोनों जगहों पर अगलगी की घटना के बाद घंटों कोहराम मचा […]
बलिया थाना के जानीपुर नवटोलिया एवं डंडारी प्रखंड में शनिवार को हुए अगलगी की घटना में 40 से अधिक लोगों का आशियाना चंद मिनटों में ही राख हो गया. तेज हवा के कारण इन दोनों जगहों पर अगलगी की घटना के बाद घंटों कोहराम मचा रहा. आग पर काबू पाने के लिए लोगों को कठिन मशक्कत करनी पड़ी.
बलिया : बलिया थाना क्षेत्र के जानीपुर नवटोलिया में शनिवार को भीषण अग्निकांड की घटना में तीन दर्जन से अधिक परिवारों का घर जल कर राख हो गया. इस अग्निकांड में लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. इस अग्निकांड की घटना में नौ मवेशी भी जल कर मर गये. तेज हवा के कारण आग की तेज लपटों को देख लोग अपने-अपने घरों से निकल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने लगे. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ बृजकिशोर चौधरी,बीडीओ मनोज पासवान,सीओ विद्यारानी, थानाध्यक्ष मो सनाउल्लाह दो अग्निशमन वाहन के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. इधर नगर पंचायत से भी पानी भरा टैंकर घटना स्थल पर मंगाया गया.
ग्रामीणों ने भी इस मौके पर पंप सेट चालू कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग पर काबू पाने के बाद पदाधिकारियों के द्वारा क्षति का आकलन शुरू कर दिया गया, ताकि पीडि़त परिवारों को लाभ पहुंचाया जा सके. इस अग्निकांड में भूषण राय के तीन गायें, फूदो राय की पांच बकरियां जल कर मर गयी. वहीं संतोष पासवान,फकीरा पासवान, रामवली यादव, सुरेंद्र यादव, रणवीर राय, साहेब राय, शंभु राय,गोपी राय चमरू राय समेत अन्य लोगों का आशियाना जल कर राख हो गया.
वहीं दूसरी ओर बलिया बांध से दक्षिण बहियार में एक किसान ने अपने खेत में कटे हुए फसल के बाद वाले डंटल में आग लगा दिया. देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तत्परता के साथ दमकल ने पहुंच कर आग पर काबू पाया . इस घटना में भी एक एकड़ में लगी फसल राख हो गयी. वहीं तीसरी घटना डंडारी थाना क्षेत्र के तेतरी गांव में घटी. हाईस्कूल के पास लगभग एक दर्जन परिवारों का आशियाना जल कर राख हो गया.
इस घटना में 10 बीघे में लगी गेहूं की फसल राख हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सीओ अजित कुमार झा, बीडीओ पुरू षोत्तम त्रिवेदी, थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर आग पर काबू पाने का सकारात्मक प्रयास किया. इस घटन में सुवधी साह, चुनचुन साह, रामचंद्र साह सहित अन्य परिवारों के घर जल कर राख हो गये. अग्निकांड की घटना के बाद इन परिवारों में कोहराम मचा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement