9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आपदा प्रबंधन के लिए क्षमता संवर्धन पर विशेष ध्यान देने की जरूरत : डीएम

जागरूकता फैला कर आपदा की स्थिति में क्षति को कम किया जा सकता है बेगूसराय (नगर) : जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने त्वरित सार्थक एवं प्रभावकारी आपदा प्रबंधन के लिए क्षमता-संवर्धन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया है. वे सोमवार को रिफाइनरी क्लब टाउनशिप में बरौनी रिफाइनरी द्वारा आयोजित जिला प्रशासन […]

जागरूकता फैला कर आपदा की स्थिति में क्षति को कम किया जा सकता है

बेगूसराय (नगर) : जिला पदाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने त्वरित सार्थक एवं प्रभावकारी आपदा प्रबंधन के लिए क्षमता-संवर्धन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया है. वे सोमवार को रिफाइनरी क्लब टाउनशिप में बरौनी रिफाइनरी द्वारा आयोजित जिला प्रशासन आपातकालीन अभ्यास डिजास्टर मॉकड्रिल के डीब्रीफिंग सत्र में जिला प्रशासन तथा रिफाइनरी के अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे.
डीएम ने कहा कि आपदा प्रबंधन का मुख्य उद्देश्य जानमाल की रक्षा करना तथा संसाधनों की क्षति रोकना है. इसके लिए ससमय सही कदम उठाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के सभी विभागों में समन्वय स्थापित करना आवश्यक है. पुलिस, स्वास्थ्य, परिवहन, अग्निशमन, दूर संचार, आपूर्ति, कल्याण सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को चिह्नित करने, उन्हें सुप्रशिक्षित करने तथा नियमित अंतराल पर मॉकड्रिल करने से आपदा प्रबंधन तंत्र को सुदृढ़ किया जा सकता है. डीएम ने कहा कि एक सुनियोजित संचार योजना का निर्माण प्रबंधन का अभिन्न अंग है.
उन्होंने आम नागरिकों के बीच सुरक्षा तंत्र को भी इस व्यवस्था में शामिल करने को कहा. डीएम ने आपदा प्रबंधन के लिए त्रुटिरहित तंत्र एवं समग्र व्यवस्था का निर्माण अत्यावश्यक है. उन्होंने आपदा से निबटने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि आपदा प्रबंधन के लिए सीआइएसएफ एवं जिले में समन्वय कर रिस्पांस टीम का निर्माण किया जाना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि जागरूकता फैला कर आपदा की स्थिति में क्षति को कम किया जा सकता है. इस कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक बरौनी रिफाइनरी, सिविल सर्जन, अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), अपर समाहर्ता, उपविकास आयुक्त, सदर एसडीओ आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel