पुलिस को मिली सफलता
Advertisement
अपहरण कांड का फरार आरोपित गिरफ्तार
पुलिस को मिली सफलता बेगूसराय (नगर) : जिले में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान मनोज कुमार के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें जिला पुलिस को सफलता हाथ लग रही है. इसी कड़ी में नीमाचांदपुरा थाने की पुलिस ने अपहरण कर हत्या कर देने मामले का […]
बेगूसराय (नगर) : जिले में अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान मनोज कुमार के निर्देश पर लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसमें जिला पुलिस को सफलता हाथ लग रही है. इसी कड़ी में नीमाचांदपुरा थाने की पुलिस ने अपहरण कर हत्या कर देने मामले का खुलासा करते हुए फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है.
सदर डीएसपी राजेश कुमर ने अपने कार्यालय कक्ष में इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि नीमाचांदपुरा थाना कांड संख्या 01/16 का फरार अभियुक्त बलिया थाने के पहाड़पुर निवासी बबलू तांती को गुप्त सूचना के आधार पर नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू, पुलिस अवर निरीक्षक रत्नेश कुमार, बलिया थाना एवं सशस्त्र बल के सहयोग से पहाड़पुर से गिरफ्तार कर लिया गया.
श्री कुमार ने बताया कि उक्त अभियुक्त ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में घटना में शामिल होने इनके साथी सुनील तांती, हीरा तांती साकिन चक मुजफ्फरपुर थाना नावकोठी के साथ मिल कर घोलट साव का अपहरण कर लूटपाट करने तथा हत्या करने की बात स्वीकार की. इसी की निशानदेही पर अपराधी हीरा तांती को गिरफ्तार किया गया. हीरा तांती के बयान पर इस कांड में लूटी गयी मैजिक गाड़ी बीआर 09 आर 1750 के इंजन एवं गेयर बॉक्स को अर्जुन तांती के आम के बगीचे से बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement