25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्ड नं दो के मुसहरी टोला के महादलित आज भी विकास से कोसों दूर, फजीहत झेल रहे हैं लोग

वार्ड नं दो के मुसहरी टोला के महादलित आज भी विकास से कोसों दूर, फजीहत झेल रहे हैं लोग तसवीर-10- उपेक्षित वार्ड नंबर दो का नजारातसवीर-प्रतिक्रिया देने वालों की तसवीरनिगम प्रशासन की कार्य योजना नहीं है व्यावहारिकबेगूसराय (नगर). एक तरफ राज्य की सरकार महादलितों के विकास के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल […]

वार्ड नं दो के मुसहरी टोला के महादलित आज भी विकास से कोसों दूर, फजीहत झेल रहे हैं लोग तसवीर-10- उपेक्षित वार्ड नंबर दो का नजारातसवीर-प्रतिक्रिया देने वालों की तसवीरनिगम प्रशासन की कार्य योजना नहीं है व्यावहारिकबेगूसराय (नगर). एक तरफ राज्य की सरकार महादलितों के विकास के लिए कई तरह की कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार कर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करने का दंभ भर रही है, वहीं बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर दो मुसहरी टोला के लोग आज भी विकास से कोसों दूर हैं. इस महादलित बस्ती के लोग सड़क, रोशनी, पेयजल की समस्या को लेकर आज भी जूझ रहे हैं. स्थानीय पार्षद रामविलास सिंह के द्वारा लगातार पहल करने के बाद भी नगर निगम प्रशासन की कार्य योजना व्यावहारिक नहीं होने के कारण यहां के लोग बदहाली की जिंदगी जीने को विवश हैं. इस वार्ड के चौधरी टोला और बुचर टोली में भी कई सड़क मार्ग अब भी कच्ची है. नतीजा होता है कि बरसात के मौसम में इन क्षेत्र में रहनेवाले लोगों की जिंदगी नारकीय हो जाती है. घर से निकलना लोगों के लिए दूभर हो जाता है. महादलित बस्ती में नहीं बन पायी है पक्की सड़कइस वार्ड के मुसहरी टोला में सड़क की संपूर्ण व्यवस्था का अभाव है. वार्ड नंबर दो के कई टोले के लोग अभी भी पक्की सड़क से नहीं जुड़ पाये हैं. अर्धनिर्मित कच्ची सड़क पर ही चलने को विवश हैं. सिंघौल डीह दास टोला की सड़कों की पीसीसी ढलाई अब तक संभव नहीं हो पाया है. इस वार्ड के चौधरी टोला, बुचर टोला और सबसे अधिक मुसहरी टोले में सड़क की स्थिति काफी दयनीय है. नतीजा है कि यहां के लोगों में निगम प्रशासन के प्रति आक्रोश देखा जा रहा है. बिजली की संपूर्ण व्यवस्था का अभाववार्ड नंबर दो में स्लम बस्ती की संख्या बहुत अधिक है. इन बस्तियों में अब तक रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था निगम प्रशासन के द्वारा नहीं की जा सकी है. निगम की ओर से मात्र 10-10 एलइडी लाइट की व्यवस्था की गयी है. जबकि छह टोलों में 30-30 एलइडी लाइट की आवश्यकता है. इस संबंध में भी स्थानीय पार्षद के द्वारा कई बार निगम प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो सका है. मुकम्मल नहीं है पेयजल की व्यवस्थावार्ड नंबर दो में महादलित टोला, चौधरी टोला, बुचरा टोला और सिंघौल डीह के अधिसंख्य चापाकल खराब पड़े हुए हैं. इससे गरीबों को पेयजल के लिए मशक्कत करनी पड़ती है. कई परिवार तो दूर से पानी लाने को विवश होते हैं. इस ठंड के मौसम में निगम के द्वारा प्रति वार्ड 500 कंबल उपलब्ध कराया गया था. इस महादलित बस्ती में संख्या अधिक होने के कारण स्थानीय पार्षद रामविलास सिंह के द्वारा 300 कंबल अपने निजी कोष से खरीदारी कर कुल 800 कंबलों का वितरण इस वार्ड में किया गया है. महादलित परिवार को नहीं है पक्का मकान मुसहरी टोले में अधिसंख्य महादलित टूटी -फूटी झोंपड़ी में गुजर बसर कर रहे हैं. अब तक पक्का मकान योजना का लाभ इन परिवारों को नहीं हो पाया है. इससे इस वार्ड में रहनेवाले लोगों में हमेशा निराश का भाव बना रहता है. क्या कहते हैं लोगरोशनी की सुविधा तो है ही नहीं. सड़कों पर अंधेरा पसरा रहता है. अब तक सड़क निर्माण का कार्य नहीं हो पाया है. निगम प्रशासन के द्वारा मात्र 10 एलइडी लाइट दी गयी है. स्थानीय पार्षद ने अपने सहयोग से 20-30 एलइडी लाइट लगवायी है. इसके बाद भी जरूरत पूरा नहीं हो रहा है. फूलो देवी: मुसहरी के लोगों को पक्के मकान का सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा है. हम गरीब लोग ठंड में झोंपड़ी में ठिठुरन की जिंदगी जी रहे हैं. कई बार इस दिशा में ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन निगम में बैठे अधिकारियों के द्वारा इस दिशा में सुधि लेना मुनासिब नहीं समझा जाता है. सरिता देवीनिगम प्रशासन को इस टोला के प्रति ध्यान देना चाहिए. यहां की समस्याओं को दूर करने के लिए हमलोगों ने कई बार निगम का ध्यान आकृष्ट कराया है. इसके बाद भी इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं होना निगम प्रशासन की उदासीनता को दरसाता है. चंद्रावती देवीमुसहरी में बहुत जल्द पक्का मकान और सड़क का निर्माण कराया जायेगा. मुसहरी में 40 शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है. कम- से- कम 60 लाभुकों को और शौचालय की व्यवस्था की जायेगी. इस वार्ड के लोगों की सेवा के लिए दिन-रात लगा रहता हूं. अपने निजी कोष से भी इस वार्ड में रहनेवाले लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा हूं. निगम प्रशासन को भी इस वार्ड के प्रति विशेष ध्यान देने की जरू रत है. रामविलास सिंहनिगम पार्षदवार्ड नंबर-दो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें