अफसरों को जवाबदेही से काम करने की हिदायत शिक्षा व भूमि सुधार मंत्री ने की समीक्षा बैठक, ली योजनाओं की जानकारीतसवीर-16,17 बैठक में भाग लेते मंत्री व पदाधिकारी. बेगूसराय(नगर). समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उक्त बैठक में मंत्री ने अलग-अलग विभाग के पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त कर जिले में चल रही योजनाओं की जानकारी ली. मंत्री ने इस मौके पर कार्य में तेजी लाने की नसीहत उपस्थित पदाधिकारियों को दिया. बैठक में मंत्री डॉ चौधरी ने मैट्रिक परीक्षा को लेकर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा में किसी भी तरह का कदाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा. संबंधित पदाधिकारी और केंद्राधीक्षक पर कदाचार की शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. मंत्री ने इस मौके पर जिले में ऐसे विद्यालयों की भी सूची मांगी. जिनका पिछले वर्ष मैट्रिक परीक्षा के दौरान कदाचार की शिकायत मिली हो. इसके अलावे मंत्री ने जिले के प्राथमिक, मध्य और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने की भी नसीहत दी. इस बैठक में राजस्व व भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा ने भी विभागीय पदाधिकारियों को कार्य योजनाओं को लेकर कई निर्देश दिया. बैठक में जिला पदाधिकारी सीमा त्रिपाठी ,क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक मुंगेर प्रमंडल उषा कुमारी समेत अन्य पदाधिकारी व नगर विधायक अमिता भूषण उपस्थित थी.
BREAKING NEWS
अफसरों को जवाबदेही से काम करने की हिदायत
अफसरों को जवाबदेही से काम करने की हिदायत शिक्षा व भूमि सुधार मंत्री ने की समीक्षा बैठक, ली योजनाओं की जानकारीतसवीर-16,17 बैठक में भाग लेते मंत्री व पदाधिकारी. बेगूसराय(नगर). समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ मदन मोहन झा ने विभागीय पदाधिकारियों के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement