थानाध्यक्ष पर दुष्कर्म का प्रयास का आरोप
बेगूसराय (कोर्ट) : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी चंद्रमोहन झा के न्यायालय में खगड़िया जिला के अलौली थाना निवासी शिवनंदन साह की पत्नी शांति देवी ने बखरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बखरी के मो असदुल असलाम, सहायक अवर निरीक्षक बीडी मुखिया एवं सिपाही सुरेंद्र सिंह के विरुद्ध छेड़खानी, चोरी, दुष्कर्म के प्रयास सहित कई संगीन मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी है.
सभी आरोपितों पर आरोप लगाया है कि 21 अक्तूबर 2015 को अपने मायके से ससुराल बोलेरो गाड़ी से जा रही थी. जब अांबेडकर चौक पास गाड़ी पहुंची, तब आरोपितों ने गाड़ी पास करने का दो सौ रुपये मांगा, पैसे नहीं देने पर गाली-गलौज एवं बलात्कार का प्रयास किया.