9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धा से याद किये गये बाबा साहब आंबेडकर

श्रद्धा से याद किये गये बाबा साहब आंबेडकरपुण्यतिथि पर संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर को दी श्रद्धांजलिशिक्षण संस्थानों व राजनीतिक दलों के कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजनतसवीर-15 शहर के आंबेडकर चौक पर बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते गण्यमान्य लोग.बेगूसराय(नगर). देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की […]

श्रद्धा से याद किये गये बाबा साहब आंबेडकरपुण्यतिथि पर संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर को दी श्रद्धांजलिशिक्षण संस्थानों व राजनीतिक दलों के कार्यालयों में कार्यक्रम का आयोजनतसवीर-15 शहर के आंबेडकर चौक पर बाबा साहब की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते गण्यमान्य लोग.बेगूसराय(नगर). देश के संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि पर लोगों ने उन्हें श्रद्धा के साथ नमन किया. मुख्य कार्यक्रम में शहर के आंबेडकर चौक स्थित उनकी आदमकद प्रतिमा पर गण्यमान्य लोगों ने श्रद्धा के दो पुष्प अर्पित कर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में साहेबपुरकमाल के विधायक सह पूर्व मंत्री राजद के वरिष्ठ नेता श्रीनारायण यादव, बेगूसराय नगर विधायक अमिता भूषण, बखरी विधायक उपेंद्र पासवान, नगर निगम के मेयर संजय सिंह, पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल,पूर्व विधान पार्षद भूमिपाल राय, शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह, जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मुकेश जैन,राजद जिलाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार यादव, प्रो आनंद बर्द्धन, बेगूसराय सेंट्रल कोपरेटिव बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिंह धनकू, कांग्रेस की पूर्व जिलाध्यक्ष शांति स्वामी, वरीय अधिवक्ता राजेंद्र महतो, डॉ कृष्णदेव पासवान, डॉ अरू ण कुमार पासवान,विपिन पासवान, घनश्याम पासवान समेत अन्य लोगों ने पुष्प अर्पित किया. इस मौके पर उपस्थित लोगों ने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर सामाजिक विषमताओं और रुढ़िवाद के खिलाफ संघर्ष करते रहे. वे सामाजिक न्याय के प्रणेता थे. वहीं दूसरी ओर नगर निगम कांग्रेस कार्यालय मीना सदन में बाबा साहब आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई गयी. इस मौके पर कांग्रेस जिला महासचिव मुरलीधर मुरारी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए बाबा साहब आंबेडकर के विचारों पर चलने का आह्वान किया. मौके पर कांग्रेस नेता रजनीश कुमार, प्रेम कुमार, लोकेशनाथ भारद्वाज, भीम सिंह, मीना कुमारी, लवली, साक्षी, अमृता, अनुपम समेत अन्य लोग उपस्थित थे. शहर के कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामस्वरू प पासवान की अध्यक्षता में बाबा साहब आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. मौके पर कांग्रेस नेता रामू सिंह, रवींद्र प्रसाद सिंह, अनुपम कुमार अन्नू,ब्रजकिशोर सिंह, उदय शंकर सिंह, संजीव कुमार सिंह, मो हुसैन, पंकज सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे. बाबा साहब आंबेडकर की पुण्यतिथि पावर हाउस रोड स्थित कर्पूरी-कर्मशील समाजवादी विचार केंद्र के द्वारा मनायी गयी. इस मौके पर अधिवक्ता पीसी राय, समाजसेवी विजय कुमार चौधरी, प्रो आनंद बर्द्धन समेत अन्य लोग उपस्थित थे. वहीं दूसरी ओर छात्र समागम के कार्यकर्ताओं के द्वारा बाबा साहब आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर छात्र समागम के जिलाध्यक्ष गौरव सिंह राणा, नगर अध्यक्ष परितोष कुमार, जिला उपाध्यक्ष राजीव कुमार, मनीष कुमार देव, अविनाश कुमार, गोपाल कुमार, रोशन कुमार समेत अन्य कई छात्र उपस्थित थे. कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अरू ण कुमार पासवान के नेतृत्व में बाबा साहब आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर श्री पासवान ने कहा कि बाबा साहब एक महान सामाजिक चिंतक थे. इस मौके पर जिला महासचिव राजेंद्र पासवान, शोभाकांत पासवान, रोहित पासवान, कैलाश पासवान, रंजीत पासवान, महेंद्र दास समेत अन्य लोगों ने बाबा साहब के विचारों को रखा. वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा डॉ भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर मंत्री अजय कुमार ने किया. मौके पर जीडी कॉलेज अध्यक्ष अभिषेक कुमार, राहुल, दीपक, छोटू, राजा समेत अन्य छात्रों ने भी अपने-अपने विचारों को रखा. वहीं अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ के द्वारा बाबा साहब की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोगों ने शहर के आंबेडकर चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन निवेदित किया. लाखो प्रतिनिधि के अनुसार सदर प्रखंड क्षेत्र के धबौली पंचायत स्थित नयानगर विशनपुर में मिथिलेश पासवान के आवासीय परिसर में संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंवेडकर की पुण्यतिथि मनायी गयी. इस मौके पर नंदन पंडित, कविता पासवान, रंखा देवी, कृष्णनंदन पासवान समेत अन्य लोगों ने अपने विचारों को रखा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel