बेगूसराय (नगर) .बुधवार की रात से ही जिले के कई क्षेत्रों में नमक पर कोलाहल शुरू हो गयी. लोग जरू रत से अधिक नमक की खरीदारी करने लगे. धीरे-धीरे नमक की खररीदारी में अचानक तेजी आ गयी और गुरू वार की सुबह होते ही चारों तरफ नमक को लेकर चर्चाओं का बाजार गरम हो गया. लोग नमक की खरीदारी के लिए दुकानों की ओर दौड़ पड़े. देखते ही देखते दुकानों से नमक गायब हो गया और नतीजा यह हुआ कि नमक को खोजने के लिए लोग दूर-दूर के मार्केट की और जाना शुरू कर दिया. नमक की खोज अधिक होते ही व्यवसायी को चांदी ही चांदी हो गयी. कल तक दुकानदार नमक का बोरा दुकान बंद करने के बाद भी उसे बाहर में ही छोड़ कर घर चले जाते थे. लेकिन, आज इसकी मांग बढ़ते ही दुकानदारों के द्वारा नमक के बोरे को दुकान के अंदर छिपा दिया गया और एमआरपी से अधिक दाम पर नमक की बिक्री करने लगे. बताया जाता है कि दिन के 12 बजे के बाद नमक 80 से 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से भी कई जगहों पर नहीं मिल पाया. बड़ी संख्या में लोग नमक के लिए निराश होकर लौट गये. जिन लोगों की नमक की खपत कम भी थी वैसे लोग भी नमक का स्टॉक करने में लग गये. स्थित ऐसी हो गयी कि नमक के लिए चारों तरफ कोहराम मच गया. जिले के खोदाबंदपुर, छौड़ाही, बरौनी, तेघड़ा, बलिया, मंझौल, चेरियाबरियारपुर, शाम्हों समेत अन्य प्रखंडों में नमक को लेकर विशेष रू प से पूरे दिन कोहराम मचा रहा. दिन के दो बजे के बाद जब नमक को लेकर चारों तरफ से आवाज उठने लगी तो जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया और जिला प्रशासन ने आनन-फानन में फरमान जारी किया कि इस तरह के कारोबार में संलगA लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
जिला प्रशासन द्वारा आपातकालीन सूचना जिले के विभिन्न प्रखंडों में भेजी गयी और सभी प्रखंडों में संबंधित पदाधिकारियों को इस संबंध में माइकिंग करा कर लोगों को इस तरह की अफवाह से बचने का निर्देश दिया गया. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में माइकिंग द्वारा लोगों को जागरू क करने का काम शुरू किया गया. वहीं जिला पुलिस प्रशासन ने भी संबंधित थाना को इस संबंध में विशेष चौकसी बरतने का निर्देश दिया और नमक की कलाबाजारी करने एवं इस तरह की अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने का फरमान जारी किया गया.