बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र की चिल्हाय पंचायत के नक्सल प्रभावित अंबा गांव में मंगलवार को रात में बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने घर से बुला कर लगभग 40 वर्षीया विधवा महिला की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज […]
बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र की चिल्हाय पंचायत के नक्सल प्रभावित अंबा गांव में मंगलवार को रात में बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने घर से बुला कर लगभग 40 वर्षीया विधवा महिला की गोली मार कर निर्मम हत्या कर दी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है.
घटना के संबंध में मृतका के भाई मो दाउद की शिकायत पर तेघड़ा थाने में तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 350/15 के तहत हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
तेघड़ा के प्रभारी थानाध्यक्ष महेश राम ने बताया कि मृतका की पहचान चिल्हाय पंचायत के अंबा गांव निवासी नूर मोहम्मद की पत्नी रहाना खातून के रूप में किया गया है.
घटना के कारणों का समाचार प्रेषण तक पता नहीं चल पाया था. पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल की एक गोली बरामद की है. पुलिस ने बताया कि रात के अंधेरे में बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने महिला को घर से बाहर बुलाया और सड़क के किनारे सुनसान जगह पर गोली मार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी. गोली लगने के बाद घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि मृतका के गले में कंधे के पास एक गोली लगी है.
तेघड़ा पुलिस घटना के संबंध में जांच-पड़ताल कर रही है. नक्सल प्रभावित अंबा गांव में विधवा महिला की गोली मार कर निर्मम हत्या की घटना से सनसनी फैल गयी तथा ग्रामीणों में इस घटना को लेकर दहशत का माहौल बना हुआ है. तेघड़ा पुलिस महिला हत्याकांड के अनुसंधान में जुट गयी है. इस घटना के बाद पुलिस अपराधियों की धर-पकड़ के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.