25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंखें नम, मां जगदंबे विदा

बेगूसराय(नगर) : अगले बरस जल्दी आने के जयकारे के साथ ही नम आंखों से मां दुर्गा को भावभीनी विदाई शुक्रवार को दी गयी. इस मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. प्रतिमा विसर्जन को लेकर पूरे शहर को पुलिस छाबनी में तबदील कर दिया गया था.जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी,एसपी मनोज कुमार […]

बेगूसराय(नगर) : अगले बरस जल्दी आने के जयकारे के साथ ही नम आंखों से मां दुर्गा को भावभीनी विदाई शुक्रवार को दी गयी. इस मौके पर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किये गये थे. प्रतिमा विसर्जन को लेकर पूरे शहर को पुलिस छाबनी में तबदील कर दिया गया था.जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी,एसपी मनोज कुमार , सदर अनुमंडलाधिकारी विनय कुमार राय, सदर डीएसपी राजेश कुमार समेत बड़ी संख्या में प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी पूरी तरह से मुस्तैद थे. प्रतिमा विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पूर्व में ही रू ट चार्ट निर्धारित कर दिया गया था.

प्रतिमा को मेन रोड में प्रवेश कराकर बारी-बारी से शहर के बड़ी पोखड़ में लाया जा रहा था. जहां हजारों की संख्या में खड़े माता के भक्त मां की एक झलक पाने के लिये बेताब हो रहे थे. इस मौके पर बड़ी पोखड़ में रोशनी के व्यापक बंदोवस्त किये गये थे. पानी के अंदर नौका एवं गोताखोरों को भी तैनात किया गया था.

ताकि किसी प्रकार की अनहोनी की घटना से बचा जा सके. सबसे पहले बड़ी दुर्गा मां की प्रतिमा को मेन मार्केट होते हुये भक्तों के जयकारा के बीच बड़ी पोखड़ में लाकर विर्सजित किया गया. इस मौके पर मां का आर्शीवाद लेने के लिये लोगों का सैलाव उमड़ पड़ा. ज्ञात हो कि शुरू से ही परंपरा रही है कि सबसे पहले बड़ी मां दुर्गा को विसर्जन के लिये ले जाया जाता है. इस मां की और खासियत है कि कि मंदिर संे लेकर बड़ी पोखड़ तक माता के भक्त इन्हें अपने हाथों पर उठाकर ले जाते हैं.

और मां की प्रतिमा को हाथ लगाने के लिये भक्तों की कतार लगी रहती है. इस प्रतिमा को विसर्जन के दौरान कलाकारों का जत्था पारंपरिक गीतों को गाते हुये पोखड़ तक पहुंचते हैं. जगह-जगह मां की पूजा होती है. महिलायें समदन गाकर मां को अंतिम बिदाई देती हैं. समदन गीत को लेकर लोग भावविभोर हो उठते हैं.

इसके बाद अलग-अलग नंबरों से मां दुर्गा की प्रतिमा को भक्तों के जयकारों के बीच विसर्जन किया जाता है. प्रतिमा विसर्जन को लेकर शहर के पटेल चौक से लेकर नगर थाना,कचहरी रोड होते हुये सड़क के दोनों किनारे हजारों मां के भक्त मां की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर मां की पूजा करते हैं और पूरे वर्ष अपने एवं अपने परिवार की सुख-शांति की कामना के लिये मन्नतें मांगते हैं. मां की एक झलक पाने के लिये लोग सुवह से ही बेताव हो रहे थे.

दिन के 12 बजे से मां की प्रतिमा का विसर्जन के लिये निकलना शुरू हुआ.बैंड-बाजे के साथ झूमते मां के हजारों भक्त प्रतिमा विसर्जन में शरीक हो रहे थे. वहीं दुसरी ओर शहर के बिहारी लाल दुर्गा स्थान,बड़ी पोखड़ स्थित दुर्गा मंडप में स्थापित मां की प्रतिमा का लोगों ने शनिवार को भी दर्शन कर पूजा अर्चना किया. बताया जाता है कि सभी प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद बड़ी पोखड़ स्थित मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है.

मेला और विसर्जन के दौरान डा संजीब कुमार अग्रवाल के द्वारा मां के भक्तों के लिये नि:शुल्क रू प से स्वच्छ पेयजल मुहैया कराया गया था.ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष डा अग्रवाल के द्वारा दुर्गापूजा के मौके पर मां के भक्तों के लिये नि:शुल्क पेयजल की व्यवस्था की जाती है.इस मौके पर दंत रोग विशेषज्ञ डॉ कुंदन कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. मौके पर डॉ संजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि मेले में लाखों भक्तों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना मां की असीम कृपा है. बड़ी संख्या में लोग इस पेयजल का लाभ उठाया. दुर्गा पूजा विसर्जन को लेकर देर रात तक शहर में गहमागहमी बनी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें