29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की अनुमति जरूर लें : एसडीओ

सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की अनुमति जरूर लें : एसडीओ साहेबपुरकमाल. विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बावजूद क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसलिए दुर्गापूजा के अवसर पर आयोजित होनेवाले सभी कार्यक्रमों की लिखित सूचना अनुमंडलाधिकारी को देना अनिवार्य है. जबकि मेले के अवसर पर लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए अनुमंडलाधिकारी से अनुमति लेना […]

सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की अनुमति जरूर लें : एसडीओ साहेबपुरकमाल. विधानसभा चुनाव संपन्न हो जाने के बावजूद क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है. इसलिए दुर्गापूजा के अवसर पर आयोजित होनेवाले सभी कार्यक्रमों की लिखित सूचना अनुमंडलाधिकारी को देना अनिवार्य है. जबकि मेले के अवसर पर लाउडस्पीकर के उपयोग के लिए अनुमंडलाधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक हो गया है. इसकी जानकारी देते हुए बलिया के एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी ने बताया कि धार्मिक कार्यक्रमों एवं धर्म की आड़ में राजनीति करनेवालों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. उन्होंने बताया कि इस बार डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा, क्योंकि यह न्यायालय के आदेश है. दुर्गापूजा मंदिर परिसर का अवलोकन के बाद एसडीओ ने बताया कि मेले के अवसर पर किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए भी प्रशासन पूरी तरह तैयार है. विभिन्न दुर्गा मंदिर अथवा मेला परिसर में दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त कर मेले की गतिविधि पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि पूजा समिति और आमलोगों से आपसी सद्भाव और शांतिपूर्ण मेला संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने का भी आह्वान किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें