Advertisement
दो आरोपित गिरफ्तार
संवाददाता, साहेबपुरकमाल मुंगेर पुल के रेल एप्रोच पथ पर सिरैया गांव के समीप पुलिया निर्माण स्थल पर एक सप्ताह पूर्व सामान की चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. खगड़िया बलुआही के अनंत कुमार ठाकुर व पिकअप वैन के चालक अलौली निवासी नंद किशोर राम को चोरी के सामान के साथ दबोच […]
संवाददाता, साहेबपुरकमाल
मुंगेर पुल के रेल एप्रोच पथ पर सिरैया गांव के समीप पुलिया निर्माण स्थल पर एक सप्ताह पूर्व सामान की चोरी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. खगड़िया बलुआही के अनंत कुमार ठाकुर व पिकअप वैन के चालक अलौली निवासी नंद किशोर राम को चोरी के सामान के साथ दबोच लिया गया है.
अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी राकेश कुमार के निर्देश पर चलाये गये छापेमारी अभियान में पुलिस ने खगड़िया स्थित गेट शटर निर्माण की दुकान से 20 पीस स्टील प्लेट बड़ा तथा पांच पीस छोटा प्लेट सहित अन्य सामान बरामद किये हैं. इस संबंध में थानाप्रभारी मो इरशाद आलम ने बताया कि 10 अक्तूबर को सिरैया गांव के समीप पुलिया निर्माण स्थल पर करीब डेढ़ लाख के सामान की चोरी हो गयी थी. संवेदक विमल कुमार के आवेदन पर थाने में कांड संख्या 192/13 दर्ज कर मामले का उद्भेदन का अभियान शुरू किया गया. इसी क्रम में खगड़िया बलुआही स्थित अनंत ठाकुर के गेट ग्रिल एवं शटर निर्माण की दुकान मे छापेमारी की गयी. वहां पिकअप गाड़ी नंबर बीआर34जी -4240 पर लदा चोरी का सामान बरामद किया गया. चालक नंद किशोर राम तथा दुकानदार अनंत ठाकुर को भी गिरफ्तार कर लिया गया.
दोनों से पूछताछ के दौरान इसमें संलिप्त मुख्य सरगना सहित अन्य कई लोगों की शिनाख्त हो गयी है. उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जायेगा. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में गैमन इंडिया वर्क सहित अन्य कई स्थानों पर चोरी की घटनाओं का भी उद्भेदन कर लिया गया है. छापेमारी अभियान में एसआइ संजीव कुमार, अमित कुमार, मृत्युंजय कुमार एवं चंदेश्वेरी सिंह भी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement