तुम तो ठहरो परदेशी के गीत पर उमड़ी भीड़
तुम तो ठहरो परदेशी के गीत पर उमड़ी भीड़ तसवीर35-जनसंपर्क करते अल्ताफ राजाचर्चित वॉलीवुड कलाकार अल्ताफ राजा ने निर्दलीय प्रत्याशी कंगन के पक्ष में चलाया जनसंपर्क व सभाबछवाड़ा/मंसूरचक /भगवानपुर. तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे. इस गीत को जैसे ही वॉलीवुड कलाकार अल्ताफ राजा ने प्रस्तुत किया कि लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौका […]
तुम तो ठहरो परदेशी के गीत पर उमड़ी भीड़ तसवीर35-जनसंपर्क करते अल्ताफ राजाचर्चित वॉलीवुड कलाकार अल्ताफ राजा ने निर्दलीय प्रत्याशी कंगन के पक्ष में चलाया जनसंपर्क व सभाबछवाड़ा/मंसूरचक /भगवानपुर. तुम तो ठहरे परदेशी साथ क्या निभाओगे. इस गीत को जैसे ही वॉलीवुड कलाकार अल्ताफ राजा ने प्रस्तुत किया कि लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मौका था चुनावी जनसंपर्क का. प्रख्यात वॉलीवुड कलाकार अल्ताफ राजा बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सुभाष कुमार कंगन के पक्ष में जनसंपर्क व नुक्कड़ सभा के दौरान गाने की प्रस्तुति कर वोटरों को आकर्षित किया. इस मौके पर अल्ताफ राजा क्षेत्र के चमथा दियारा समेत अन्य दर्जनों जगहों पर प्रत्याशी के समर्थन में जनसंपर्क कर मतदाताओं से युवा व समाजसेवी प्रत्याशी सुभाष कुमार कंगन को आशीर्वाद देने की अपील की. उन्होंने कहा कि काम करनेवालों को मजदूरी अवश्य मिलनी चाहिए. चुनाव महत्वपूर्ण चीज है. आपका एक वोट किसी की तकदीर भी बदलती है और अच्छे प्रतिनिधियों के चयन से क्षेत्र में बंद पड़े विकास का द्वार भी खुल जाता है. इस मौके पर सुभाष कुमार कंगन ने मतदाताओं से क्षेत्र की तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगते हुए बछवाड़ा विधान सभा क्षेत्र की जनता की ओर से वॉलीवुड कलाकार अल्ताफ राजा का स्वागत किया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










