खोदाबंदपुर : समेकित बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित प्रखंड क्षेत्र के अंगनबाड़ी सेविकाओं ने मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली बनायी.
मेघौल, खोदाबंदपुर, फफौत, बरियारपुर पशिचम, बरियारपुर पूर्वी, बाड़ा, दौलतपुर व सागी पंचायत की सेविकाओं ने अपने क्षेत्र के पंचायत भवन व सरकारी भवनों पर रंगोली बना कर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया.
मौके पर पर्यवेक्षक इंदिरा कुमारी, रंजू कुमारी, लेखापाल आशुतोष कुमार आदि मौजूद थे.
वोटरों को जगाने के लिए प्रभातफेरी निकाली गयीनावकोठी. 12 अक्तूबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए जीविका का परियोजना द्वारा स्वीप कोषांग के तहत प्रभातफेरी निकाली गयी.
इसमें जीविका नावकोठी के स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया. यह प्रभातफेरी रजाकपुर ग्राम से होते हुए हसनपुर बागर तक गयी. जीविका के प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुधीर कुमार ने बताया कि इस प्रकार की प्रभातफेरी सभी गांवों में निकाली जानी है.