नगर थाना क्षेत्र के खड़गनारायण रोड में दिन‘दहाड़े शिवानी राज नामक एक महिला के गले से अपराधी चेन छिन कर भाग निकले. इस घटना के बाद लोगों में दहशत देखा जा रहा है. बताया जाता है
कि उक्त महिला बाजार से अपने घर की ओर जा रही थी. इसी क्रम में बिना नंबर की बाइक पर सवार दो अपराधियों ने अचानक महिला के सामने से उसके गले से चेन छिन कर फरार हो गये. बताया जाता है कि अपराधी चेन छिन कर जब जा रहे थे तो आगे जाकर जाम था. इसके बाद भी बाइक सवार अपराधी भागने में सफल रहे. दिन-दहाड़े इस तरह की घटना से आसपास के लोगों में दहशत का वातावरण बना हुआ है. बताया जाता है कि इन दिनों शहर में उचक्कों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. इससे आमलोगों खास कर महिलाओं में दहशत का माहौल हमेशा बना रहता है.
इस घटना की निंदा करते हुए नगर निगम के पूर्व मेयर आलोक कुमार अग्रवाल ने कहा कि दिनदहाड़े इस तरह की घटना शर्मनाक है. उन्होंने स्थानीय पुलिस से इस तरह की घटना पर विराम लगाने की मांग की. श्री अग्रवाल ने कहा कि जो अपराधी महिला के गले से चेन छिन कर फरार हुआ है उसका एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी उसका चेहरा कैद हुआ है. उन्होंने इस आधार पर अपराधी की पहचान कर इस कड़ी सजा दिलाने की मांग की.