Advertisement
500 मीटर की दूरी दो घंटे में
जीडी कॉलेज के समीप हर दिन लगता है महाजाम शिकायत करने के बाद भी नहीं निकलता कोई निदान बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के मेन रोड स्थित जीडी कॉलेज के पास सोमवार को करीब दो घंटे तम जाम लग गया, जिससे लोगों को सरक -सरक गुजरना पड़ा. विदित हो कि जीडी कॉलेज से […]
जीडी कॉलेज के समीप हर दिन लगता है महाजाम
शिकायत करने के बाद भी नहीं निकलता कोई निदान
बेगूसराय (नगर) : बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के मेन रोड स्थित जीडी कॉलेज के पास सोमवार को करीब दो घंटे तम जाम लग गया, जिससे लोगों को सरक -सरक गुजरना पड़ा. विदित हो कि जीडी कॉलेज से हरहर महादेव चौक की दूरी मात्र आधा किलोमीटर है, जिसे तय करने में दो घंटे का समय लग गया.
ऊमस भरी गरमी में जाम लगने से लोग पसीने से तर-बतर दिखे. खास कर स्कूली बच्चे तो भूखे-प्यासे छटपटाते दिखे. स्कूली बच्चे व स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां प्रत्येक दिन जाम में फंसना आम बात है. विदित हो कि इस समस्या से लोग लंबे समय से जूझ रहे हैं.
कई बार लोग जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन का इस दिशा में ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन आज तक इस दिशा में कोई सकारात्मक पहल नहीं होने से लोगों का सिरदर्द बढ़ते जा रहा है. बताया जाता है कि जीडी कॉलेज के पास एक निजी विद्यालय है, जिसमें लगभग तीन हजार से अधिक बच्चे पढ़ते हैं. इस विद्यालय की जो भी छोटी-बड़ी गाड़ियां होती हैं, उन्हें बीच सड़क पर ही लगा दी जाती हैं. सबसे अधिक रिक्शावालों की भीड़ होती है. जैसे ही उक्त विद्यालय में छुट्टी का समय आता है जाम शुरू हो जाता है. जाम इस कदर लग जाता है कि लोगों को पैदल चलने में भी मशक्कत करनी पड़ती है.
कई बार स्थानीय एवं आसपास के लोगों के द्वारा निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन के द्वारा पहल करने की मांग की, लेकिन आज तक किसी के द्वारा कोई पहल नहीं की जा सकी है. आखिर, निजी विद्यालयवाले किस परिस्थिति में अपने स्कूल के वाहनों व रिक्शे को सड़क पर ही लगाने की अनुमति देते हैं, यह पूछनेवाला कोई नहीं है. दूसरी ओर उक्त स्थल पर जाम लगने का दूसरा प्रमुख कारण जीडी कॉलेज के गेट के आसपास लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जाना है.
बताया जाता है कि दर्जनों छोटे-छोटे दुक ानदारों के द्वारा जीडी कॉलेज के समीप की जमीन को अतिक्रमण कर लिया गया है. इससे आये दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन एवं निगम प्रशासन से सकारात्मक पहल कर जीडी कॉलेज के समीप लंबे समय से लग रहे जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement