बेगूसराय(नगर) : जदयू नेता मो अहसन ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है. जदयू जिलाध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में उन्होंने बताया कि पार्टी में कार्यकर्ताओं का अपमान, उपेक्षा, धन-बल का बोलबाला आदि कारणों से कार्यकर्ता हताश और निराश हैं.
यह पार्टी चाटूकार लोगों से हमेशा घिरी रहती है. उन्होंने कहा कि बार-बार बलिया-बेगूसराय क्षेत्र में बाहरी धन कुबेर को उम्मीदवार बनाया जाना पार्टी के ईमानदार एवं वफादार कार्यकर्ताओं का घोर अपमान है. निराश और दु:खी मन से मैं कहता हूं कि सूबे के अकलियत एवं कमजोर वर्ग की हकमारी की जा रही है. मो अहसन डंडारी प्रखंड के ग्राम पंचायत, राज कटहरी के मुखिया भी हैं.
