युवा कांग्रेस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का फूंका पुतलातसवीर-केंद्रीय विदेश मंत्री का पुतला दहन करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्तातसवीर-11बेगूसराय(नगर). बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वावधान में बेगूसराय युवा कांग्रेस कमेटी ने भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पुतला दहन शहर के हरहर महादेव चौक पर किया. इस मौके पर युवा अध्यक्ष अजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पुतला के साथ केंद्र सरकार के मंत्री के विरोध में जम कर नारेबाजी की. इस मौके पर युवा अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में ललित मोदी प्रकरण में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अहम भूमिका निभायी है. यह एक जघन्य अपराध है. युवा कांग्रेस इस तरह के मंत्री को बरखास्त करने की मांग करती है. इस मौके पर कांग्रेस नेता कुमार रत्नेश ने कहा कि भारत सरकार जब तक कॉरपोरेट भ्रष्टाचारियों का बचाव करते रहेगी, तब तक युवा कांग्रेस संघर्ष जारी रखेगा. इस मौके पर कांग्रेस के युवा नेता ओमप्रकाश सिंह ने केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि इस सरकार में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला है. भ्रष्टाचार मिटाने का दावा करने वाली यह सरकार खुद भ्रष्टाचारियों को संरक्षण दे रही है. श्री सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार इस तरह के मंत्री को अगर शीघ्र बरखास्त नहीं करती है तो युवा कांग्रेस आर-पार की लड़ाई लड़ेगी. इस मौके पर तेघड़ा प्रखंड युवा अध्यक्ष रोशन कुमार,चेरियाबरियारपुर प्रखंड युवा प्रभात भारती, सुमन पोद्यार,बमबम कुमार, मो जसीम, दीपक कुमार, रामप्रवेश पासवान, शाहिद अली समेत बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
केंद्र सरकार में भ्रष्टाचारियों का बोलबाला
युवा कांग्रेस ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का फूंका पुतलातसवीर-केंद्रीय विदेश मंत्री का पुतला दहन करते युवा कांग्रेस के कार्यकर्तातसवीर-11बेगूसराय(नगर). बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वावधान में बेगूसराय युवा कांग्रेस कमेटी ने भारत के विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का पुतला दहन शहर के हरहर महादेव चौक पर किया. इस मौके पर युवा अध्यक्ष अजीत कुमार […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
