भगवानपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रंग-उमंग भगवानपुर के बैनर तले स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. बच्चों ने पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ के नारे लगाये. रैली रघुनाथ उच्च विद्यालय, दहिया से निकली, जो विभिन्न वार्डों का भ्रमण करते हुए भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंची. इस मौके पर रंग-उमंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभु साह ने कहा कि पर्यावरण संतुलन के लिए पौधारोपण करना चाहिए. संस्था से जुड़े कलाकारों ने नृत्य के माध्यम से पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया. मौके पर गणेश गौरव, रूपेश कुमार, नरेश, मनीष, श्वेता आदि उपस्थित थे. गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार एसबीआइ ग्राहक सेवा केंद्र मौजी हरिसिंह की ओर से उप स्वास्थ्य केंद्र शीतलरामपुर मंे पौधारोपण किया गया. मौके पर एएनएम मीरा कुमारी, सीएसपी प्रबंधक कमलदेव चौधरी, रेणु कुमारी, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे. बखरी प्रतिनिधि के अनुसार पर्यावरण दिवस के मौके पर सामाजिक सहयोग समिति की बैठक हुई. इसमें पर्यावरण संतुलन के लिए महीने में कम-से-कम एक पौधा लगाने का निर्णय लिया. मौके पर विशेश्वर सहनी, विष्णुदेव महतो, नीलम देवी, सुधीर सिंह, सुमन सिंह आदि मौजूद थे. बीहट प्रतिनिधि के अनुसार हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण सह विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. अध्यक्षता डिपो प्रबंधक पीसी झा ने की. इस मौके पर क्षेत्रीय पदाधिकारी गुप्ताजी, सुरक्षा पदाधिकारी अजय कुमार, अविनाश कुमार, सुमित कुमार आदि उपस्थित थे. बलिया प्रतिनिधि के अनुसार पर्यावरण दिवस के अवसर पर बलिया एएसपी कुमार आशीष ने पौधारोपण किया. मौके पर बलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार, डंडारी के थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार आदि उपस्थित थे.
लेटेस्ट वीडियो
पर्यावरण दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली रैली
भगवानपुर. विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रंग-उमंग भगवानपुर के बैनर तले स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली. बच्चों ने पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ के नारे लगाये. रैली रघुनाथ उच्च विद्यालय, दहिया से निकली, जो विभिन्न वार्डों का भ्रमण करते हुए भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय पहुंची. इस मौके पर रंग-उमंग एसोसिएशन के अध्यक्ष शंभु साह ने […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
