कीमत अधिक होने के चलते घटती जा रही खरीदारी
बेगूसराय : बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से हरी सब्जियों की हुई क्षति का असर दिखने लगा है. सब्जियों की कीमत में आयी उछाल से हर कोई परेशान है. मांग के सापेक्ष आवक न होने से सब्जी विक्रेताओं द्वारा मनमाने दाम लिये जा रहे हैं. फलों के दाम में तो और भी उछाल देखी जा रही है.
सब्जी मंडी में खरीदारी करने आये भोला सिंह कहते हैं कि बाजार में जाने पर यह समझ में नहीं आता है कि क्या खरीदा जाये. दिनकर गुप्ता कहते हैं कि खाना तो है ही, लेकिन दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी के कारण कम मात्र सब्जियों की खरीदारी की जाती है. सब्जी विक्रेता रामप्रवेश कहते हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में विक्रेता सब्जी लेकर आते हैं.
एक तो बारिश ने सब्जियों को नुकसान पहुंचाया और दूसरे भूकंप के भय के कारण वह शहर नहीं आ रहे हैं. इसका भी असर है. मनोरमा देवी कहती हैं, थोड़ी- थोड़ी दूर पर ही सब्जी के अलग-अलग रेट देखने को मिल रहे हैं. आठ रुपये प्रतिकिलो मिलनेवाला आलू 10 रु पये मिल रहा है. पांच रु पये का 50 पीस हरा मिरचा भी नहीं मिल रहा है.