गढ़हारा : जब दो दिल आपस में मिल जाते हैं, तो उस परिस्थिति में कोई भी जाति, बंधन, समाज, परिवार व मुल्क नहीं देखा जाता है. कहा जाता है कि सच्चे प्रेमी सात समुंदर पार भी एक-दूजे के हो जाते हैं. इसी के तहत प्यार किया तो डरना क्या कहावत को चरितार्थ करते हुए बरौनी प्रखंड के राजदेव निवासी राजेंद्र साह के पुत्र गोपाल कुमार ने फ्रांस की युवती केरल के साथ सात फेरे लगाये. इस अनोखे शादी को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.
बताया जाता है गोपाल को फ्र ांस की युवती केरल से कारोबार के दौरान कोलकाता में पहली मुलाकात हुई थी. पहली मुलाकात में ही दोनों इतने करीब आ गये कि एक-दूसरे को दिन दे बैठे. बाद में दोनों ने एक-दूसरे के साथ शादी रचाने का निर्णय ले लिया. इसके तहत गुरुवार की रात वैदिक पद्धति के साथ एक-दूसरे का हमेशा के लिए हाथ थाम लिया. इस मौके पर शादी देखने पहुंचे बड़ी संख्या में लोगों ने नवदंपती का स्वागत किया. वहीं फ्रांस की युवती केरल के साथ उसके भाई एवं सहेली भी बिहार की शादी समारोह को देख कर काफी खुश नजर आये. यह शादी पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.