25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय विद्यालय में फीस जमा करने को लेकर अभिभावक परेशान

गढ़हारा. इन दिनों केंद्रीय विद्यालय, गढ़हारा के छात्र-छात्राओं समेत अभिभावक फीस जमा करने को लेकर विद्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सत्र 2015-16 के अप्रैल माह से विद्यालय के छात्र-छात्राओं का फीस अब विद्यालय में जमा नहीं होंगे. इसको लेकर गढ़हारा, बरौनी, बीहट, बारो समेत आस-पास के छात्रों व अभिभावकों […]

गढ़हारा. इन दिनों केंद्रीय विद्यालय, गढ़हारा के छात्र-छात्राओं समेत अभिभावक फीस जमा करने को लेकर विद्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हैं. मिली जानकारी के अनुसार, सत्र 2015-16 के अप्रैल माह से विद्यालय के छात्र-छात्राओं का फीस अब विद्यालय में जमा नहीं होंगे. इसको लेकर गढ़हारा, बरौनी, बीहट, बारो समेत आस-पास के छात्रों व अभिभावकों को विद्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है. पीडि़त छात्र-छात्राओं समेत अभिभावक संजीव मिश्रा, अमित मिश्रा, रंजीत कुमार सिंह, रामानुग्रह शर्मा, रामू कुमार, ओमप्रकाश गुप्ता समेत अन्य लोगों ने पूर्व की भांति छात्र-छात्राओं का फीस विद्यालय में ही जमा करने की मांग की. विद्यालय प्रशासन के अनुसार अब बच्चों का फीस यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में जमा करने को कहा गया है, जबकि गढ़हारा, बरौनी, बीहट में इस बैंक की एक भी खाता नहीं है. सबसे मजे की बात यह है कि केंद्रीय विद्यालय गढ़हारा का खाता स्थानीय बाजार में स्थित यूको बैंक बारो से जुड़ा हुआ है. वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक कहते हैं कि विभागीय आदेश है. इसमें हमें कुछ भी फेरबदल नहीं कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें