Advertisement
युवक की मौत, विरोध में रोड जाम
हादसा : एनएच 31 पर तेज रफ्तार ने ली साइकिल सवार की जान वाहनों की तेज रफ्तार होने से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी हैं. कहीं दोषी वाहन चालक होते हैं, तो कहीं छोटे वाहनों के चालक या पैदल चलनेवाले. आखिर कारण जो भी हो लोगों की जानें जा रही हैं. साथ ही लाखों रुपये […]
हादसा : एनएच 31 पर तेज रफ्तार ने ली साइकिल सवार की जान
वाहनों की तेज रफ्तार होने से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या बढ़ी हैं. कहीं दोषी वाहन चालक होते हैं, तो कहीं छोटे वाहनों के चालक या पैदल चलनेवाले. आखिर कारण जो भी हो लोगों की जानें जा रही हैं. साथ ही लाखों रुपये का वाहन भी बरबाद हो रहा है. फिर भी प्रशासन ट्रैफिक नियम के अनुसार चलाने वाले चालकों पर कार्रवाई तेज नहीं कर रहा है.
बेगूसराय(नगर)/बीहट : रिफाइनरी ओपी क्षेत्र के एनएच 31 पर मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में 16 वर्षीय छोटू कुमार की मौत हो गयी. इस घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने शव को सड़क पर रख कर जाम कर दिया. आक्रोशित लोग दुर्घटनास्थल पर एसपी को बुलाने की मांग कर रहे हैं.
जानकारी के अनुसार, हरपुर निवासी जय पोद्यार का पुत्र छोटू साइकिल से तिलरथ हाट जा रहा था. इसी क्रम में हरपुर चौक पर बेगूसराय की ओर से आ रहे ट्रक उक्त साइकिल सवार को धक्का मार दिया, जिससे उसकी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर रिफाइनरी ओपी के अध्यक्ष रविशंकर मौके पर पहुंच कर ट्रक को जब्त कर लिया. सामाचार प्रेषण तक जाम नहीं हटाया गया था. वहीं, युवक की मौत को लेकर परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement