कविवर शक्र जन्म शताब्दी समारोह के दूसरे दिन हुई विचार गोष्ठी तस्वीर-कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग तस्वीर-12बीहट़ कविवर शक्र जन्म शताब्दी समारोह के दूसरे दिन श्री हरिगंगा तंत्रलता संस्कृत हाइस्कूल में हमारा समय और कविवर शक्र की विरासत विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. इस अवसर पर बीएचयू, वाराणसी में हिंदी विभाग के पूर्व अध्यक्ष और सुप्रसिद्ध आलोचक चौथीराम यादव, युवा कवि व आलोचक डॉ रामाज्ञा शशिधर,गांधीवादी चिंतक बैद्यनाथ चौधरी, दिनकर जनपदीय पुरस्कार से सम्मानित डॉ मृदुला झा, वरिष्ठ साहित्यकार चंद्र कुमार शर्मा बादल एवं युवा कवि व शोद्यार्थी अरमान आनंद मौजूद थे. अतिथियों ने कविवर शक्र के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया. इसके बाद गोष्ठी का उद्घाटन किया. गोष्ठी के मुख्य अतिथि प्रो चौथीराम यादव ने कहा कि शक्र एक ऐसे साहित्यिक व्यक्तित्व थे, जिसका न कभी अंत हुआ था और न ही कभी होगा. वहीं, युवा कवि डॉ रामाज्ञा शशिधर ने कहा कि जनकवि शक्र ने अपना पूरा जीवन सिमरिया के नवनिर्माण में लगा दिया. इसलिए उनके अधूरे संकल्पों को मंजिल तक पहुंचाना हम सबकी महती जिम्मेवारी है. साहित्य कारचंद्र कुमार शर्मा बादल ने कहा कि इनकी रचनाओं को प्रकाश में लाने की जिम्मेवारी बुद्धिजीवियों एवं संस्कृति कर्मियों को लेनी होगी. मौके पर पत्रकार अशांत भोला, संजीव फिरोज, मुचकुंद कुमार, केदारनाथ भास्कर,गंगा राय,राजेंद्र शास्त्री, मुखिया रामायण सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे. विचार गोष्ठी का संचालन प्रवीण प्रियदर्शी ने किया.
लेटेस्ट वीडियो
अधूरे संकल्प को पूरा करना सबकी जिम्मेवारी
कविवर शक्र जन्म शताब्दी समारोह के दूसरे दिन हुई विचार गोष्ठी तस्वीर-कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य लोग तस्वीर-12बीहट़ कविवर शक्र जन्म शताब्दी समारोह के दूसरे दिन श्री हरिगंगा तंत्रलता संस्कृत हाइस्कूल में हमारा समय और कविवर शक्र की विरासत विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की गयी. इस अवसर पर बीएचयू, वाराणसी में हिंदी विभाग के पूर्व […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
