बलिया. डंडारी प्रखंड क्षेत्र के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय डंडारी के संकुलाधीन शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक दिवसीय गैर आवासीय आवर्त्ती प्रशिक्षण का आयोजन शुक्रवार को किया गया.
जिसमें समन्वयक सह प्रशिक्षक पंकज कुमार ने पाठ चर्चा,पाठयक्रम,पाठयपुस्तक की चर्चा की. साथ ही वर्ग-एक से वर्ग-दो के भाषा एवं गणित के अभ्यास पुस्तिका का व्यावहारिक उपयोग, शिक्षक सहयोग.
छात्र प्रगति पत्रक का संधारण,पाठय के कठिन बिंदुओं का समेकन, मासिक पत्रिका का प्रकाशन हेतु तैयारी के संबंध में बताया. प्रशिक्षण में कुंदन कुमार, कौशल किशोर, किशोरी साह, इमरान खान, भोला पासवान मौजूद थे.