बेगूसराय. बेगूसराय में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने बड़ा कदम उठाया है. सिविल सर्जन के निर्देश पर कुल 26 विशेषज्ञ डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति बाढ़ प्रभावित इलाकों में की गयी है, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को समय पर और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सकें. जिले के विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों को चिन्हित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजा गया है. इनके साथ मेडिकल टीम और आवश्यक दवाओं का भी प्रबंध किया गया है. जिससे राहत शिविरों और प्रभावित गांवों में लोगों को तुरंत स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें.
अपने-अपने निर्धारित क्षेत्रों में नियमित जांच का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इन टीमों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नियमित स्वास्थ्य जांच करें. डायरिया, मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरूकता फैलाएं और जरूरतमंद मरीजों को तत्काल उपचार दें. इसके अलावा आपातकालीन हालात के लिए एम्बुलेंस सेवाओं को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. सिविल सर्जन ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जलजनित रोग फैलने की आशंका अधिक रहती है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

