24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा अंचल परिषद की थाना परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू

तस्वीर-3-भूख हड़ताल पर बैठे भाकपा अंचल परिषद सदस्य मामला महादलित परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट व गाली-गलौज का अनशनकारियों ने दोषी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग कीसाहेबपुरकमाल. पंचवीर पंचायत के वार्ड संख्या-8 के महादलित समुदाय की महिला के साथ पुलिस पदाधिकारी द्वारा की गयी बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में भाकपा […]

तस्वीर-3-भूख हड़ताल पर बैठे भाकपा अंचल परिषद सदस्य मामला महादलित परिवार की महिलाओं के साथ मारपीट व गाली-गलौज का अनशनकारियों ने दोषी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग कीसाहेबपुरकमाल. पंचवीर पंचायत के वार्ड संख्या-8 के महादलित समुदाय की महिला के साथ पुलिस पदाधिकारी द्वारा की गयी बर्बरतापूर्ण कार्रवाई के विरोध में भाकपा अंचल परिषद ने शुक्रवार को थाना परिसर में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू कर दी है. आमरण अनशन कर रहे आंदोलनकारियों ने बताया कि विगत 19 दिसंबर को थानाप्रभारी के निर्देश पर एएसआइ उदय नारायण सिंह ने पंचवीर गांव के महादलित परिवार की महिलाओं के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि गाली-गलौज भी की. जब इस मामले को लेकर थानाप्रभारी से अंचल परिषद का शिष्टमंडल ने वार्ता की, तो वे भी इस घटना को नकार दिया और हमारी मांगों को भी दनकिनार कर दिया गया. बाध्य होकर अंचल परिषद के सभी सदस्यों ने आंदोलन शुरू कर दिया. भूख हड़ताल पर बैठने वालों में केदार महतो, नंदकिशोर प्रसाद सुमन, पूर्व प्रमुख मनोज कुमार, अजित शर्मा, पवन ठाकुर, ललिता देवी, रामप्रसन्न राय, कैलू राय, सरफराज आलम आदि शामिल हैं. भूख हड़ताल से पूर्व अंचल कमेटी द्वारा आमरण अनशन स्थल पर जननायक कॉमरेड चंद्रशेखर प्रसाद सिंह जयंती भी मनायी गयी. इसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अनजान ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की. अनशनकारियों ने दोषी पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें