बेगूसराय (नगर) : अपने सकारात्मक कार्यो के जरिये लायंस क्लब की पूरे विश्व में पहचान है. जिले में भी लायंस क्लब पीड़ित मानव की सेवा के लिए संकल्पित होकर काम कर रहा है. यह सराहनीय बात है. ये बातें लायंस क्लब के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहीं.
लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार अग्रवाल ने जिलाधिकारी का बुके से स्वागत किया. लायंस क्लब द्वारा दी जानेवाली ट्राइसाइकिल को लाभार्थी को सौंपा गया. उन्होंने घोषणा की कि जिला प्रशासन भी जरू रतमंद लोगों को ट्राइसाइकिल देने के लिए कृतसंकल्पित है.
अतिथियों का स्वागत करते हुए क्लब के जिलाध्यक्ष डॉ संजीव कुमार अग्रवाल ने कहा कि लायंस क्लब 50 वर्षो से पीड़ित मानव की सेवा सकारात्मक तरीके से करता आ रहा है. आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा. क्लब द्वारा पांच चिकित्सकों डॉ आरबी राय, डॉ विपिन कुमार, डॉ कुंदन कुमार, डॉ चंद्रप्रकाश व डॉ मुकेश कुमार को बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम का संचालन मुदिता अग्रवाल ने किया. मौके पर डॉ पंकज कुमार अग्रवाल, डॉ शैलेंद्र लाल, डॉ सीपी रूंगटा, लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अभिषेक कुमार समेत बड़ी संख्या में गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.