अधिवक्ताओं ने एसडीओ के विरोध में खोला मोरचा
* अधिवक्ताओं का आरोप नये एसडीओ ने जब से बलिया में योगदान किया है व्यवस्था चरमरा गयी हैबलिया(बेगूसराय) : बलिया अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने अपने अधिवक्ता के साथ बैठक कर बलिया के नये अनुमंडल पदाधिकारी किशोर कुमार प्रसाद के विरोध में मोरचा खोल दिया है. अधिवक्ताओं ने बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर एसडीओ किशोर […]
* अधिवक्ताओं का आरोप नये एसडीओ ने जब से बलिया में योगदान किया है व्यवस्था चरमरा गयी है
बलिया(बेगूसराय) : बलिया अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने अपने अधिवक्ता के साथ बैठक कर बलिया के नये अनुमंडल पदाधिकारी किशोर कुमार प्रसाद के विरोध में मोरचा खोल दिया है. अधिवक्ताओं ने बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर एसडीओ किशोर कुमार प्रसाद पर आरोप लगाते हुए कहा कि नये एसडीओ जब से बलिया में योगदान किये हैं, तब से व्यवस्था ही चरमरा गयी है.
पूर्व में दंडाधिकारी के न्यायालय में 5 रुपये का स्टांप लगता था और आज 5 रुपये के स्टांप के बदले 20 रुपये लिये जा रहे हैं जो खेदपूर्ण है. इस तरह दंडाधिकारी के द्वारा किसी भी मुकदमा में बहस के बाद लंबित रख लिया जाता है एवं फिर उसी मुकदमा की सुनवाई फिर से शुरू कर दी जाती है, जिसकी इजाजत कानून नहीं देता है.
बैठक में शामिल सभी अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया है कि बलिया के एसडीओ सह दंडाधिकारी के विरोध में बिहार सरकार तथा जिलाधिकारी बेगूसराय को लिखा जायेगा.
बैठक के अंत में संघ के महासचिव मनीकांत यादव ने लेखा-जोखा प्रस्तुत किया, जिसे संघ के सदस्यों ने मंजूर कर लिया. बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष रघुबर श्याम सिंह ने की. बैठक में अधिवक्ता बिनोद कुमार झा, शशि भूषण यादव, अजय कुमार, राजीव रंजन, नरेश यादव, शशि रंजन कुमार सहित अनेक अधिवक्ताओं ने भाग लिया.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










