बेगूसराय (नगर): संस्कृति मंत्रलय, भारत सरकार के सहयोग से मॉडर्न थियेटर फाउंडेशन, बेगूसराय ने अपनी नयी प्रस्तुति चीरहरण नाटक का मंचन परवेज यूसूफ के निर्देशन में किया. कार्यक्रम का उद्घाटन शिक्षाविद व समाजसेवी सव्रेश कुमार ने किया.
विशिष्ट अतिथि के रू प में उत्तर-मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, इलाहाबाद के कार्यक्रम प्रभारी योगेंद्र मिश्र तथा कार्यक्रम सह प्रभारी अवधेश अवस्थी उपस्थित थे. चीरहरण ग्लोबल वार्मिग और स्त्री के संदर्भ को मिला कर किया गया था. पृथ्वी को हम धरती माता तथा स्त्री के रू प में देखते हैं और वर्षो से इसका कई रू पों में चीरहरण करते रहे हैं.
निर्देशक परवेज यूसूफ ने अपनी सशक्त परिकल्पना से पृथ्वी की उत्पति को ब्रrांड की उत्पत्ति के साथ दिखाना आरंभ किया कि ब्रrांड में पृथ्वी कहां है और पृथ्वी का मनुष्य के जीवन के साथ कितना महत्वपूर्ण संबंध है. मुख्य भूमिका स्त्री और सूत्रधार के रू प में सुशीला कुमारी ने अपने अभिनय से पूरे नाटक को बांधे रखा. अजबलाल और गजबलाल की भूमिका में कृष्णनंदन कुमार और मो रब्बान ने अपनी सशक्त अभिनय से लोगों का भरपूर मनोरंजन किया. प्रोफेसर और कोरस के रू प में सचिन कुमार ने अपनी छाप छोड़ी. लड़की और छात्र की भूमिका में मीना कुमारी ने अपने चरित्र से अंत तक नाटक को मजबूती प्रदान की. बाल कलाकार मो गौस(समीर) तथा अलीशा परवेज भी विद्यार्थी के रू प में जमे. संगीत संचालन राजीव कुमार ने किया. तबला वादक वीरेंद्र कुमार, वस्त्र विन्यास मेहरू ण निशा का था. इस मौके पर धर्मेद्र कुमार, सीताराम, मो इबरान समेत अन्य कलाकारों का भी इस नाटक में सराहनीय योगदान रहा.