बेगूसराय : जिले में लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सोमवार की देर शाम प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि जिले में 61.27 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बेगूसराय जिले पर पूरे देश की निगाहें थी.पूरे जिले में स्वच्छ,निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराया गया.
Advertisement
लोकसभा चुनाव : बेगूसराय में 61.27 प्रतिशत हुआ मतदान
बेगूसराय : जिले में लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार ने सोमवार की देर शाम प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि जिले में 61.27 प्रतिशत वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बेगूसराय जिले पर पूरे देश की निगाहें थी.पूरे जिले में स्वच्छ,निष्पक्ष […]
उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर पूरे जिले में 1,069 भवनों में कुल 1,944 मतदान केंद्र बनाये गये थे. जिसमें 40 आदर्श मतदान केंद्र तथा 16 ऐसे मतदान केंद्र बनाये गये जहां सिर्फ महिला कर्मियों द्वारा मतदान का कार्य सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया.सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल व प्रशिक्षित मतदान कर्मियों ने मतदान संपन्न कराया.
सभी मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधा पीने के लिए शुद्ध पानी, बिजली, शौचालय, रैंप तथा दिव्यांग (पीडब्लूडी) मतदाताओं की सुविधा के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था की गयी थी. वहीं नि:सहाय व लाचार मतदाताओं को मतदान करने में सहयोग के लिए एनसीसी व स्काउट गाइड के कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. प्रेसवार्ता में पुलिस कप्तान अवकाश कुमार, डीडीसी जे प्रियदर्शनी तथा जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी आशीष आनंद मौजूद थे.
कई बूथों के बदले गये इवीएम और वीवीपैट
जिले में लोकसभा आम निर्वाचन छिटपुट घटनाओं को छोड़ स्वच्छ, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हुआ. इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि जिले के सभी बूथों पर मतदान कार्य से पहले मॉक पोल के क्रम में 18 बैलेट यूनिट, 05 कंट्रोल यूनिट तथा 12 वीवीपैट मशीन ठीक से काम नहीं करने को लेकर बदला गया.
वहीं मतदान कार्य की अवधि सुबह 7:00 बजे से शाम के 6:00 बजे तक में 17 बैलेट यूनिट, 17 कंट्रोल यूनिट तथा 57 वीवीपैट मशीन ठीक तरीके से काम नहीं करने को लेकर बदला गया.
उन्होंने बताया कि कुछ पोलिंग एजेंट को बूथ पर से इसलिए हटाया गया क्योंकि वो मोबाइल फोन के माध्यम से अपने समर्थित पार्टी को मतदान संबंधित कुछ जानकारी दे रहे थे. साथ ही बताया कि मेरे फोन पर कुछ सूचनाएं आ रही थी कि अमुक मतदान केंद्र पर मतदान संबंधित बाधा उत्पन्न हो रही है. किंतु जब बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट से पता किया तो उन्होंने बताया कि किसी तरह की समस्या नहीं है.
बुजुर्ग ने किया हंगामा, गलती से दबा दिये दूसरा बटन
सोमवार को लोकसभा चुनाव के क्रम में बभनगामा पंचायत के एक मतदान केंद्र पर उस समय थोड़ी समस्या हो गयी जब यह बात सामने आयी कि बुजुर्ग ने बताया कि हम जिसे अपना मत देना चाहते थे, लेकिन हमने उसके नीचे वाले बटन को दाब दिये.
इसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा यह भी कहा गया कि प्रशासन की गलती की वजह से ऐसा हुआ. इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार ने स्पष्ट करते हुए बताया कि बभनगामा पंचायत के एक ऐसे बुजुर्ग जो कि ठीक से चल नहीं पाते थे,उनके शरीर में कंपन सी हो रही थी.
उन्होंने अपना मतदान किया और घर चले गये. कुछ समय बाद उन्होंने अपने घर में यह बताया कि हम जिसे वोट डालना चाहते थे उसके नीचे वाला बटन दब गया.फिर बुजुर्ग के परिवार वाले मतदान केंद्र पर पहुंचे और कहने लगे कि प्रशासन ने इस तरह करवाया है.जबकि वो बुजुर्ग ने यह बताया कि हमें मतदान देने में किसी ने सहयोग नहीं किया था.
महिलाओं ने सफलता पूर्वक कराया मतदान कार्य
इस बाबत जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि पूरे जिले में 16 महिला मतदान केंद्र के साथ-साथ कुल 325 मतदान केंद्रों पर 700 महिला मतदान कर्मी लगाये गये थे. जिन्होंने अपनी लगनशीलता का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन बखूबी किया.
उन्होंने बताया कि पूरे जिले में कहीं से ऐसी सूचना नहीं मिली कि महिला मतदान कर्मी की वजह से मतदान कार्य प्रभावित या कुछ समस्याएं हो रही है. इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि आखिर महिलाओं ने यह साबित कर दिया कि महिला किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं.
एक की गिरफ्तारी और दो को लिया गया हिरासत में
जिले में लोकसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण व भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो गया. इस बाबत पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने बताया कि पूरे जिले में मतदान कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में एक की गिरफ्तारी तथा दो लोगों को हिरासत में लिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement