अगिआंव : प्रखंड की रत्नाढ़ पंचायत के बेरथ गांव के दलित बस्ती में एक साल पहले लगाया गया चापाकल पानी नहीं दे रहा है. अब इस गर्मी में गांव के लोग पानी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं. विदित हो कि ग्राम बेरथ के महादलित बस्ती में साल भर पूर्व एक चापाकल लगा था लेकिन आज लाख प्रयास के बाद भी चापाकल पानी नहीं दे रहा है.
इसी तरह प्रखंड के दलित बस्ती खरैचा मुसहर टोली, नारायणपुर सहयोगी टोला आदि जगहों पर भी लोग पानी के लिए परेशान हैं. ग्रामीणों ने इस समस्या के जल्द समाधान करने की मांग की है. वहीं सामाजिक कार्यकर्ता भानु प्रताप का कहना है कि इस संबंध में प्रखंड में आवेदन भी दिया गया है लेकिन अब तक कोई देखने तक नहीं आया.
