9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी के कार्यकाल पर बेईमान लोग उठा रहे ज्यादा सवाल: नंदकिशोर

बेगूसराय : आजादी के 70 साल बाद भी देश के लोग गरीब हैं. अगर इसके लिए कोई जिम्मेदार है तो वह है जिन लोगों ने लंबे समय तक देश पर राज किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार साल के सफलतम कार्यकाल में बेईमान लोग ज्यादा सवाल उठा रहे हैं. उक्त बातें शहर के दिनकर भवन […]

बेगूसराय : आजादी के 70 साल बाद भी देश के लोग गरीब हैं. अगर इसके लिए कोई जिम्मेदार है तो वह है जिन लोगों ने लंबे समय तक देश पर राज किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार साल के सफलतम कार्यकाल में बेईमान लोग ज्यादा सवाल उठा रहे हैं. उक्त बातें शहर के दिनकर भवन में भाजपा के द्वारा केंद्र सरकार के चार साल पूरे होने पर बुद्धिजीवी सम्मेलन को संबोधित करते हुए बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कही.

इस मौके पर मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जनधन योजना के तहत जहां 30 करोड़ लोगों का खाता खोलकर उन्हें बैंक तक पहुंचाने का कार्य किया वहीं तीन करोड़ परिवारों को नि:शुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराकर वैसे महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया जो लकड़ी पर खाना बनाकर धुआं से परेशान हो रही थी. मंत्री ने कहा कि राहुल बाबा के पिता ने एक समय में कहा था कि एक रुपया अगर गांव तक भेजते हैं तो वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती है.

आज नरेंद्र मोदी ने उस भ्रष्टाचार को समाप्त कर ऐसा सिस्टम बनाया कि अब गरीबों के पैसे की कोई हकमारी नहीं कर सकता है. मंत्री ने कहा कि मोदी के चार साल के इस कार्यकाल में अगर सबसे अधिक विकास हुआ है तो वह बेगूसराय जिला है. बरौनी फर्टिलाइजर की सुधि लेते हुए सरकार ने इसे फिर से चालू करने का निर्णय लिया है. 2021 तक इससे नीम कोटेड यूरिया का उत्पादन शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही राजेंद्र सेतु के बगल में सिक्स लेन पुल, फोरलेन सड़क सहित अन्य विकास के कार्य को आयाम दिया जा रहा है. समारोह की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह एवं संचालन महामंत्री कृष्णमोहन पप्पू ने किया. भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह विधान पार्षद रजनीश कुमार ने कहा कि चार साल के कार्यकाल में देश की जनता न सिर्फ राहत महसूस कर रही है वरन इस चार साल के कार्यकाल में बंद पड़े विकास के द्वार भी खुल गये हैं. इस मौके पर पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, ललन कुंवर, रामानंद राम, सुरेंद्र मेहता, सर्वेश कुमार, साहेबपुरकमाल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अमर कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष जयराम दास, विकास कुमार, नीरज नवीन, ललन प्रसाद सिंह, रोनक कुमार, सांसद प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब, अनिता राय समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel