36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिलाओं के सम्मान से जुड़ा है शौचालय

गोविंदपुर एक पंचायत को खुले में शौच से मुक्त होने पर हुआ समारोह मंसूरचक : स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत प्रखंड के गोविंदपुर एक पंचायत को खुले में शौच से मुक्त होने पर तेमूंहा गांव में समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया राजीव कुमार पासवान ने की. […]

गोविंदपुर एक पंचायत को खुले में शौच से मुक्त होने पर हुआ समारोह

मंसूरचक : स्वच्छ भारत मिशन लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के अंतर्गत प्रखंड के गोविंदपुर एक पंचायत को खुले में शौच से मुक्त होने पर तेमूंहा गांव में समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पंचायत के मुखिया राजीव कुमार पासवान ने की. संचालन जीविका के स्वास्थ्य प्रबंधक धीरेश कृष्ण ने किया. समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने दीप जला कर किया. मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि घर-घर शौचालय का निर्माण करना ही महिलाओं का सम्मान है.
उन्होंने कहा कि जिनके घर शौचालय नहीं उनका हर चीज अधूरा है. और वैसे लोग कभी भी समाज गांव के मुख्यधारा से नहीं जुड़ सकते हैं. बीडीओ प्रभात कुमार दत्त ने कहा कि खुले में शौच से मुक्त अभियान में जीविका के साथ -साथ स्थानीय जनमानस का भी सहयोग सराहनीय रहा है.
समारोह में खुले में शौच से मुक्त पंचायत होने की विधिवत घोषणा मंत्री मंजू वर्मा ने करते हुए सभी वार्ड सदस्यों के साथ मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर जीविका के बीपीएम निर्भय कुमार, गोविंदपुर दो के मुखिया सुधीर कुमार राय मुन्ना, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, सीओ धीरज कुमार, भूनेश्वर झा ,जिला पार्षद ललिता देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें